तय समय में पूरा नहीं कर पाए सनी देओल पुत्र की फिल्म को, अब जून में होगी प्रदर्शित

By: Geeta Wed, 09 Jan 2019 3:17:15

तय समय में पूरा नहीं कर पाए सनी देओल पुत्र की फिल्म को, अब जून में होगी प्रदर्शित

बॉलीवुड में इन दिनों स्टार किड्स को फिल्मों में उतारने का प्रचलन चल रहा है। पिछले दो वर्ष में इनकी तादार में बढोतरी हुई है और आने वाले दो वर्षों में कई स्टार किड्स अपना भाग्य फिल्मों में आजमाने की तैयारी में हैं। इन नवागंतुकों में शामिल रहे हैं सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे और धर्मेन्द्र (Dharmendra) के बडे पोते करण देओल (Karan Deol), जिनको लेकर पिछले ढाई साल से ‘पल पल दिल के पास’ नामक प्रेम कहानी बन रही है।

इस फिल्म के बारे में जो ताजा जानकारी हाथ लगी है उसके अनुसार अभी इसकी शूटिंग और प्रदर्शन तिथि आगे और खिसकती नजर आ रही है। यह फिल्म इस वर्ष के जून माह तक ही प्रदर्शित हो पाएगी। इस फिल्म की देरी के लिए पूरी तरह से करण देओल के पिता सनी देओल जिम्मेदार हैं जो फिल्म को पिछले ढाई वर्ष से पूरा नहीं कर पाए हैं। सनी देओल इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

bollywood,sunny deol,dharmendra,karan deol,pal pal dil ke paas ,बॉलीवुड,सनी देओल,धर्मेन्द्र,करण देओल,पल पल दिल के पास

सूत्रों के अनुसार सनी देओल चाहते हैं कि उनके बेटे करण देओल का डेब्यू लैविश हो। उसके लिए वह किसी तरह की कमी फिल्म में नहीं बरत रहे हैं। फिल्म से जुडे सूत्रों की मानें तो वह ओवर बजट हो चुकी है। इसके बावजूद सनी देओल फिल्म की शूटिंग में और खर्च कर रहे हैं। ताजा प्रगति यह है कि सनी फिल्म के कुछ एक्शन सीक्वेंस अमेरिका में फिल्माना चाहते हैं। पहले वह सीक्वेंस मसूरी के जंगलों में शूट होना तय था पर सनी ने वह चेंज कर अमेरिका में सेट किया है।

bollywood,sunny deol,dharmendra,karan deol,pal pal dil ke paas ,बॉलीवुड,सनी देओल,धर्मेन्द्र,करण देओल,पल पल दिल के पास

बार-बार बदलाव के चलते फिल्म का बजट 12 से 14 करेाड रुपये तक बढ गया है। फिल्म पहले इस साल वैलेंटाइंस डे पर प्रदर्शित होनी थी। पर आगे के बचे हुए कामों को देखते हुए ऐसा लगता नहीं है कि वह उस डेट पर आ सकेगी। मार्च में फिल्मों की लम्बी फेहरिस्त है जो प्रदर्शित होने जा रही हैं और अप्रैल में आईपीएल का सीजन शुरू हो रहा है। नतीजतम फिल्म जून तक टलती नजर आ रही है। फिल्म की प्रदर्शन तिथि के लिए कॉरपोरेट स्टूडियो भी बोर्ड पर आ चुका है। उसने फिल्म और करण देओल की लांचिंग बडे लेवल पर करने की योजना बनाई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com