‘ब्लैंक’: बेहतरीन फिल्म होने की उम्मीद जगाता है ट्रेलर, एक्शन क्राइम का रोचक मुकाबला
By: Geeta Thu, 04 Apr 2019 5:04:20
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर निर्देशक बेहजाद खाम्बाटा की फिल्म ‘ब्लैंक’ के पोस्टर्स चर्चा पा रहे हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर फिल्म के नाम के अनुरूप था। दर्शकों ने इसके पोस्टरों को काफी सराहा। आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ‘ब्लैंक’ के जरिये एक और स्टार किड की बॉलीवुड में एंट्री हो रही है। यह है करण कपाडिय़ा जो डिम्पल कपाडिया के भतीजे, ट्विंकल खन्ना के चेचेरे भाई, अक्षय कुमार के साले और दिवंगत अभिनेत्री सिम्पल कपाडिय़ा के पुत्र हैं। फिल्म की मार्केट वैल्यू बढ़ाने के लिहाज से सन्नी देओल को लिया गया है। उनका किरदार घायल और घातक की यादें ताजा कर रहा है।
ब्लैंक एक ऐसे युवा की कहानी है जो एक्सीडेंट के बाद अपनी याद्दाश्त खो चुका है और उसे यह याद नहीं आ रहा है कि वह सुसाइड बॉम्बर कैसे बना। टे्रलर में सनी देओल के एक्शन के साथ ही अन्य किरदारों को भी अहमियत दी गई है। करण कपाडिय़ा के कुछ दृश्य दिखाए गए हैं। उसके सीने पर बम लगा होता है जो उसकी सांस रुकने के साथ फट सकता है और उसे हटाया तो भी फट सकता है। सन्नी देओल की भूमिका ऐसे पुलिस अधिकारी की है जो इस तरह के स्लिपर सेल्स को खत्म करना चाहते हैं।
इस फिल्म का प्रदर्शन हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के एक सप्ताह बाद 3 मई को होने जा रहा है। जहाँ बॉलीवुड के बड़े बड़े निर्माताओं ने इस फिल्म के चलते अपनी फिल्मों को प्रदर्शन नहीं करने का निर्णय लिया है वही ब्लैंक के निर्माताओं ने यह जोखिम उठाया है। उन्हें विश्वास है कि उनकी फिल्म को दर्शक जरूर पसन्द करेंगे और यह माउथ पब्लिसिटी के चलते बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी।