अमर कौशिक: ए.आर.रहमान के साथ काम करना संतुष्टि देने वाला

By: Geeta Thu, 10 Jan 2019 5:57:46

अमर कौशिक: ए.आर.रहमान के साथ काम करना संतुष्टि देने वाला

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री’ देने वाले निर्देशक अमर कौशिक इन दिनों रियलिटी सिंगिग शो ‘द वॉइस ऑफ इंडिया’ को लेकर खासे चर्चा में हैं। अमर कौशिक ने इस शो के प्रोमो को निर्देशित करने जा रहे हैं, जिसमें वे संगीतकार ए.आर.रहमान के साथ काम करेंगे। संगीतकार ए.आर. रहमान के साथ काम करके वे स्वयं को रोमांचित और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि सुप्रसिद्ध संगीतकार ए.आर. रहमान इस शो में बतौर ‘सुपर गुरु’ शामिल हो रहे हैं।

कौशिक ने एक बयान में कहा, ‘मैं ‘द वॉइस ऑफ इंडिया’ शो के लिए स्टारप्लस के साथ जुडऩे को लेकर काफी खुश हूं। मैं प्रोमो को निर्देशित करने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि मैं इसकी तर्ज पर अन्य अंतर्राष्ट्रीय शो को देखता रहा हूं और सबसे उत्कृष्ट गायक की तलाश करने की अवधारणा को पसंद करता हूं जो केवल पूरी तरह से उनकी आवाज के आधार पर होती है।’

उन्होंने कहा, ‘एक फिल्म निर्माता के रूप में संगीत उस्ताद ए.आर. रहमान के साथ काम करना संतुष्टि देने वाला है। प्रोमो निश्चित रूप से दर्शकों पर प्रभाव डालेगा और उनके बीच शो की उत्सुकता बनाए रखेगा।’

अमर कौशिक ने गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर दिनेश विजन निर्मित ‘स्त्री’ को निर्देशित किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त करते हुए 141 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म की सफलता ने अमर कौशिक को न सिर्फ बॉलीवुड में अपितु मीडिया में जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई। ‘स्त्री’ में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर नजर आईं थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com