'पद्मावत' - ऋचा चड्ढा के बाद स्वरा भास्कर के सपोर्ट में आई सोनम कपूर

By: Priyanka Maheshwari Thu, 01 Feb 2018 6:12:06

'पद्मावत' - ऋचा चड्ढा के बाद स्वरा भास्कर के सपोर्ट में आई सोनम कपूर

पद्मावत में दीपिका की परफॉर्मेन्स की हर कोई तारीफ कर रहा है लेकिन हाल ही में ये फिल्म देखकर आई रांझना एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ओपेन लेटर लिखकर भंसाली की फिल्म पर काफी तीखा हमला बोला था, लेटर की शुरुआत में स्वरा ने भंसाली की काफी प्रशंसा की है। उन्होंने एक विडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह फिल्म के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर भंसाली का समर्थन करती दिखती हैं। स्वरा की भंसाली से नाराजगी इस बात को लेकर है जो उन्होंने फिल्म में महिलाओं को 'वजाइना' के तौर पर सीमित कर दिया है। दरअसल, फिल्म के आखिर में रानी पद्मावती खुद को इज्जत की रक्षा के लिए जौहर कर लेती हैं। इस पर स्वरा ने कुछ पॉइंट्स उठाए हैं। पद्मावत के जौहर सीन पर स्वारा के कमेन्ट से दीपिका भी काफी अपसेट हैं।

bollywood,sonam kapoor,swara bhaskar,deepika padukone,padmaavat,padmavati,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,सोनम कपूर,स्वरा भास्कर,दीपिका पादुकोण,पद्मावत,पद्मावती

दीपिका ने एक इंटरव्यू में स्वरा को जवाब देते हुए कहा है कि, हम जौहर को प्रमोट नहीं कर रहे हैं। आप देख सकते हैं कि फिल्म में किस दौर जौहर दिखाया गया। जब आप सीन को देखेंगे तब आप कहेंगे कि कितनी हिम्मती थी वो महिलाएं। फिल्म देखते वक्त आपको ऐसा बिल्कुल नहीं लगेगा कि वो गलत कर रही हैं। वो उस शख्स के पास जा रही है जिससे वो प्यार करती है। दीपिका के अलावा पदमावत में जौहर को लेकर स्वरा का ये नज़रिया कई और लोगों को रास नहीं आया... लोगों ने स्वरा को उनके ओपेन लेटर की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल किया हालांकि इस बीच कई लोगों ने स्वरा का साथ भी दिया।

bollywood,sonam kapoor,swara bhaskar,deepika padukone,padmaavat,padmavati,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,सोनम कपूर,स्वरा भास्कर,दीपिका पादुकोण,पद्मावत,पद्मावती

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की को-स्टार सोनम कपूर ने स्वरा भास्कर का सपोर्ट किया है। सोनम ने स्वरा भास्कर के ट्वीट को 'लाइक' किया है। साथ ही उनके बचाव में किए गए दूसरे ट्वीट को भी 'लाइक' किया। सोनम कपूर ने अभी तक 'पद्मावत' को लेकर कोई बयान नहीं दिया लेकिन जिस तरह उन्होंने स्वरा के ट्वीट को 'लाइक' किया उससे एक बात तो साफ है कि उन्होंने स्वरा भास्कर के ओपेनियन का समर्थन किया है। इससे पहले ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए स्वरा का साथ दिया है। ऋचा ने लिखा - 'जैसे संजय लीला भंसाली सर को अपनी बात फिल्म के जरिए रखने की आजादी है ठीक उसी तरह से और लोगों को भी अपनी बात रखने की आजादी है। स्वरा को भी अपनी राय रखने की आजादी है। आप इस तरह से किसी का अपमान नहीं कर सकते।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com