श्रीदेवी का चेहरा हुआ खराब, लिप सर्जरी के बाद अब दिखती हैं ऐसी !

By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 Jan 2018 2:43:39

श्रीदेवी का चेहरा हुआ खराब, लिप सर्जरी के बाद अब दिखती हैं ऐसी !

बाॅलीवुड में अकसर ही अभिनेत्री अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए सर्जरी करवा लेती हैं। जिसकी वजह से कई बार उनको इसका खामियाजा भी उठाना पड़ता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों श्रीदेवी के साथ हो रहा है। हाल ही में श्रीदेवी ने अपने होठो की सर्जरी कराई है जिसकी वजह से वो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है। दरहसल, हाल ही में श्रीदेवी मुंबई में हुए प्रोग्राम में अपने पति बोनी कपूर के साथ पहुंची थीं। इस दौरान श्रीदेवी ने पिंक कलर का शिमरी जंप शूट पहना हुआ था। हमेशा की तरह श्रीदेवी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन उनके चेहरे पर कुछ ऐसा था जो बार-बार ध्यान खींच रहा था। वो थे उनके होठ।

bollywood,sridevi,lips,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,श्रीदेवी,श्रीदेवी वायरल तस्वीरे,बॉलीवुड खबरें,एंटरटेनमेंट खबरें,मनोरंजन खबरें

श्रीदेवी ने शायद लिप की सर्जरी करवाई है और वो सर्जरी खराब ढंग से हुई है। ‌इस वजह उनके होठों में सूजन आ गई है। श्रीदेवी के होठों के बारे में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री बात कर रही है। इससे पहले श्रीदेवी नाक की सर्जरी को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं। लेकिन तब उन्होंने इस सर्जरी की बात को झूठा बताया था। एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए श्रीदेवी ने कहा था, 'नहीं, मैंने कोई सर्जरी नहीं करवाई। मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि वो अपने काम से मतलब क्यों नहीं रखते। वो अपना मुंह बंद क्यों नहीं करते। मैं एक व्यवस्थित जिंदगी जीती हूं। मुझे सर्जरी की कोई जरूरत नहीं है।'

bollywood,sridevi,lips,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,श्रीदेवी,श्रीदेवी वायरल तस्वीरे,बॉलीवुड खबरें,एंटरटेनमेंट खबरें,मनोरंजन खबरें

बता दें कि श्रीदेवी डायरेक्टर अनुराग बासु द्वारा करवाई गई सरस्वती पूजा के लिए पहुंचीं थीं। वहां कैमरे ने उनके लिप्स के बिगड़े शेप की फोटो ली, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने लिप सर्जरी करवाई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com