अक्षय या शाहिद किसे लेकर फिल्म बनाएंगे श्रीनारायण, एक ने दी हिट, दूसरे ने फ्लॉप

By: Geeta Thu, 24 Jan 2019 12:37:50

अक्षय या शाहिद किसे लेकर फिल्म बनाएंगे श्रीनारायण, एक ने दी हिट, दूसरे ने फ्लॉप

दो साल में दो फिल्में दर्शकों के सामने लाने वाले निर्देशक श्रीनारायण सिंह अपनी तीसरी फिल्म को लेकर पशोपेश में पड़ गए हैं। इस फिल्म के लिए उनके सामने समस्या यह आ रही है कि वे किस सितारे के साथ अपनी फिल्म की शुरूआत करें। उन्होंने अब तक दो फिल्मों—टॉयलेट: एक प्रेमकथा और बत्ती गुल मीटर चालू—का निर्देशन किया है, जिनमें अक्षय कुमार और शाहिद कपूर ने लीड रोल प्ले किया था। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ने 100 करोड़ी क्लब में एंट्री मारी थी, जबकि शाहिद कपूर स्टारर फिल्म अपनी लागत निकालने में असफल रही। इसने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 32 करोड़ का कारोबार किया।

bollywood,shri narayan,Akshay Kumar,shahid kapoor ,बॉलीवुड,श्रीनारायण सिंह,अक्षय कुमार,शाहिद कपूर

पिछले साल एकता कपूर और निर्देशक श्री नारायण सिंह वर्गीज कुरियन पर फिल्म बनाने के लिए साथ आए थे। एकता को उनकी ऑटोबायोग्राफी ‘आई टू हैड ए ड्रीम’ पर फिल्म बनाने का राइट मिल गया है। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म के लिए मेकर्स अक्षय कुमार और शाहिद कपूर के नाम पर विचार कर रहे हैं।

फिल्म निर्माताओं को लगता है कि अक्षय कुमार इस भूमिका को निभा सकते हैं लेकिन उनके पास अभी काफी फिल्में हैं। वे पहले भी कुछ बायोपिक फिल्म में काम कर चुके हैं और इस वर्ष भी उनकी कुछ बायोपिक आने वाली हैं। ऐसे में वे इस फिल्म को करेंगे या नहीं इस पर निर्माताओं को संदेह है। अक्षय कुमार की जो फिल्में अभी फ्लोर पर हैं और जो जाने वाली हैं, उनको देखते हुए उनके पास 2020 से पहले किसी और फिल्म के समय नहीं है।

bollywood,shri narayan,Akshay Kumar,shahid kapoor ,बॉलीवुड,श्रीनारायण सिंह,अक्षय कुमार,शाहिद कपूर

दूसरी ओर शाहिद कपूर के पास इन दिनों सिर्फ एक ही फिल्म ‘कबीर सिंह’ है, जो जल्द ही पूरी होने जा रही है। यह दक्षिण भारत की सफल फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है। इस फिल्म के बाद शाहिद कपूर पूरी तरह से खाली हैं। ऐसे में निर्माताओं के पास विकल्प के तौर पर शाहिद कपूर ही बचते हैं। लेकिन निर्माताओं को शाहिद कपूर को लेकर संशय यह है कि उन्हें लेने के बाद फिल्म सफल होगी या नहीं, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का निर्देशन भी श्रीनारायण सिंह ने ही किया था, लेकिन यह फिल्म लागत निकालने में असफल रही थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com