फिर टली ‘गो गोवा गॉन-2’, निर्देशक जोड़ी कहीं और बिजी

By: Geeta Sat, 02 Mar 2019 2:55:22

फिर टली ‘गो गोवा गॉन-2’, निर्देशक जोड़ी कहीं और बिजी

पिछले दिनों हमने अपने पाठकों को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ‘गो गोवा गॉन (Go Goa Gone 2)’ के सीक्वल की जानकारी दी थी, जिसमें बताया था कि इस फिल्म के निर्देशक राज निदिमोरू और कृष्णा डीके इस सीक्वल की प्लानिंग कर रहे हैं और संभवत यह इसी वर्ष फ्लोर पर जाएगी। हालांकि अब सुनने में आ रहा है कि दर्शकों को इस फिल्म के लिए इंतजार करना होगा। हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में इस फिल्म के निर्देशक राज निदिमोरू ने बताया है कि, ‘मैं और कृष्णा डीके दो नए आइडियाज पर काम कर रहे हैं। ये दोनों प्रोजेक्ट अभी प्रारम्भिक स्तर पर हैं इसलिए इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकता।’

अपने साक्षात्कार में उन्होंने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) द्वारा निर्मित और अभिनीत फिल्म ‘गो गोवा गॉन (Go Goa Gone)’ के सीक्वल के बारे में कहा बताया कि सैफ इसको जल्द शुरू करना चाहते हैं, लेकिन हमें सीक्वल पर काम करने से ज्यादा मजा, नए विषय पर फिल्म बनाने में आता है। अब देखते हैं कि वहीं गो गोवा गॉन-2 (Go Goa Gone 2) कब शुरू होगी। कुछ दिनों पूर्व ही सैफ अली खान ने कहा था कि वे अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ के सीक्वल पर जल्द काम शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म की पटकथा पर राज निदिमोरू और डीके कृष्णा काम कर रहे हैं। लेकिन राज निदिमोरू के हालिया दिए इस बयान के बाद यह तय हो गया कि वे ‘गो गोवा गॉन-2 (Go Goa Gone 2)’ को पोस्टपोंड कर चुके हैं और पहले उन दो फिल्मों की तैयारी में हैं जिनकी पटकथा पर इन दिनों वे काम कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com