शिल्पा शेट्टी का चौकाने वाला खुलासा, अक्सर रात को मेरे घर आते थे सलमान, मैं सोई रहती थी और वो...

By: Priyanka Maheshwari Fri, 05 Oct 2018 12:10:19

शिल्पा शेट्टी का चौकाने वाला खुलासा, अक्सर रात को मेरे घर आते थे सलमान, मैं सोई रहती थी और वो...

अमेज़न प्राइम पर शुरु हुए अपने नए शो 'हियर मी लव मी' को लेकर इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी Shilpa Shetty काफी सुर्खियाँ बटोर रही है। डेटिंग से जुड़े इस शो में शिल्पा शेट्टी आने वाले कंटेस्टेंट को ब्लाइंड डेट करवाती हैं और इसी शो के बारे में बातचीत करते हुए शिल्पा शेट्टी ने अपने और अभिनेता सलमान खान की डेटिंग को लेकर पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए। शिल्पा के अनुसार, ''सलमान Salman Khan और मैं अच्छे दोस्त रहे हैं और हमारे अफेयर को लेकर हई बातें अफ़वाह थीं। हम तो कभी डेट पर भी नहीं गए। सलमान खान एक अच्छे इंसान हैं।''

bollywood,Shilpa Shetty,Salman Khan,shilpa shetty dating salman ,बॉलीवुड,सलमान खान,शिल्पा शेट्टी

बता दे, सलमान खान और शिल्पा शेट्टी ने 'दस', 'गर्व: प्राइड एंड ऑनर', 'औज़ार', 'फिर मिलेंगे', 'शादी करके फंस गया यार' जैसी कई फिल्मों में काम किया है और इसी दौरान ये अफवाह भी आई की दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन सलमान के साथ किसी भी तरह की रोमांटिक डेट की बात को लेकर शिल्पा साफ मुकर गई है लेकिन इस दौरान शिल्पा ने एक ऐसी बात बताई जिसको जानकार आप चौक सकते है।

bollywood,Shilpa Shetty,Salman Khan,shilpa shetty dating salman ,बॉलीवुड,सलमान खान,शिल्पा शेट्टी

शिल्पा का कहना है कि ''सलमान कभी-कभी मेरे घर रात में आ जाया करते थे। मैं सोई रहती थी और वो मेरे पापा के साथ बैठ कर घंटों बातें करते थे और ड्रिंक भी करते थे। लेकिन जब मेरे पिता का निधन हुआ उस दिन वो मेरे घर आए। सलमान काफी उदास थे और बार काउंटर पर सिर झुकाकर बैठ गए। आज भी हम बहुत अच्छे दोस्त हैं।''

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com