5 फिल्में, 2 औसत, 3 असफल, खान तिकडी के कमजोर स्तंभ हैं शाहरुख खान
By: Geeta Sat, 05 Jan 2019 4:53:01
बॉलीवुड में पिछले दो दशक से ज्यादा समय से तीन खानों—सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान—का राज चल रहा है। हालांकि इस त्रिमूर्ति कभी वो सफलता हासिल नहीं की जो 50 से 70 के दशक में देवआनन्द, राजकपूर और दिलीप कुमार की तिकडी ने की थी। पिछले कुछ वर्षों से बॉलीवुड पर काबिज इस तिकडी के घेरे में दूसरे सितारों ने सेंध लगाना शुरू कर दी है। जिन सितारों ने यह काम करना शुरू किया है उनमें रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और विक्की कौशल जैसे नए सितारे शामिल हैं।
यदि पिछले वर्षों में प्रदर्शित हुई इन तीनों की फिल्मों पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि इस तिकडी में शामिल शाहरुख खान इसके सबसे कमजोर स्तम्भ हैं। उनकी पिछली सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमोबेश असफलता प्राप्त की है। उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘जीरो’ का हश्र भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हुआ है। 200 करोड की लागत से बनी इस फिल्म ने मात्र 85 करोड का कारोबार किया है। यदि उनकी पिछली 5 प्रदर्शित फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की बात की जाए तो यह स्पष्ट हो जाता है कि शाहरुख का युग अब समाप्त हो चुका है।
आइए डालते हैं एक नजर शाहरुख खान की उन पिछली 5 फिल्मों पर जिनमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है—
1. दिलवाले (2015)—औसत (150 करोड)
2. फैन (2016)—असफल (80 करोड)
3. रईस (2017)—औसत (120 करोड)
4. जब हैरी मेट सेजल (2017) —असफल (47 करोड)
5. जीरो (2018) असफल (85 करोड) लागत 200 करोड
शाहरुख खान की पिछली 5 फिल्मों के कारोबार को देखकर स्पष्ट है कि इस वक्त वे सबसे कमजोर खान स्टार हैं। इन 5 फिल्मों में तीन को असफलता हाथ लगी और 2 फिल्मों ने औसत कारोबार किया। जीरो, फैन और जब हैरी मेट सेजल तो अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पायीं। इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस आंकडों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अब शाहरुख खान का स्टारडम पूरी तरह से खत्म हो चुका है। दर्शक उन्हें अब परदे पर देखना कम पसन्द करता है।