अपनी फिल्मों के बढ़ते बजट से घबराए शाहरुख, कम मुनाफा, लेना पड़ा यह कड़ा फैसला

By: Geeta Sat, 05 Jan 2019 2:16:38

अपनी फिल्मों के बढ़ते बजट से घबराए शाहरुख, कम मुनाफा, लेना पड़ा यह कड़ा फैसला

पिछले कई दिनों से बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि शाहरुख (Shah Rukh Khan) बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म ‘सारे जहाँ से अच्छा’ की शूटिंग शुरू करेंगे। भले ही उन्होंने अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है पर जल्द ही वे राकेश शर्मा की बायोपिक पर काम करेंगे। पहले इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होने वाली थी पर शाहरुख ने अब इसे तीन महीने पहले ही शुरू करने का फैसला किया है। वे फरवरी से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे।

गलियारों में बहती हवाओं का कहना है कि फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर और शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने मिलकर यह फैसला किया है। इसकी वजह इसका बजट बताया जा रहा है जिसे वे सीमित रखना चाहते हैं। फरवरी में इसकी शूटिंग शुरू करके वे इसका मेन शेड्यूल मई तक पूरा कर देंगे। इसके बाद जून माह में इसकी आउटडोर शूटिंग पूरी कर ली जाएगी। इसी के तहत इस फिल्म के लिए मुम्बई स्थित फिल्मसिटी में पहले से ही हैवी सेट बनना शुरू हो गया है।

bollywood,Shah Rukh Khan,siddharth roy kapur,saare jahan se accha ,बॉलीवुड,शाहरुख़ खान,सिद्धार्थ रॉय कपूर,सारे जहाँ से अच्छा

ज्ञातव्य है कि राकेश शर्मा की बायोपिक का प्रस्ताव आमिर खान को दिया गया था, लेकिन अपनी व्यस्तताओं के चलते वे इसे स्वीकार नहीं कर पाए। उन्होंने इस फिल्म के लिए शाहरुख खान का नाम सुझाया था। पहले इस फिल्म का नाम ‘सैल्यूट’ रखा गया था, लेकिन बाद में इसे बदल कर ‘सारे जहाँ से अच्छा’ कर दिया गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com