सूरज पंचोली ने की अपनी वापसी की घोषणा, जारी किए ‘सैटेलाइट शंकर’ के पोस्टर

By: Geeta Tue, 08 Jan 2019 6:04:43

सूरज पंचोली ने की अपनी वापसी की घोषणा, जारी किए ‘सैटेलाइट शंकर’ के पोस्टर

सलमान खान ने वर्ष 2015 में अपने दोस्त आदित्य पंचोली के पुत्र सूरज पंचोली को सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ की रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करवाया था। इस फिल्म की असफलता का हश्र ऐसा हुआ कि सूरज पंचोली को फिर किसी और फिल्म का प्रस्ताव नहीं मिला। गत वर्ष उन्हें टी सीरीज के भूषण कुमार ने एक फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर’ में बतौर नायक लिया, जिसके दो पोस्टर सूरज पंचोली ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं। इन पोस्टरों के जरिये सूरज पंचोली ने अपनी वापसी की घोषणा की है। इरफान कमाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस वर्ष 5 जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है।

bollywood,satellite shankar,sooraj pancholi,satellite shankar first look posters,megha akash,irfan kamal,bhushan kumar ,बॉलीवुड,भूषण कुमार,सूरज पंचोली,सैटेलाइट शंकर,सैटेलाइट शंकर पोस्टर

सूरज ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘यह एक असाधारण यात्रा की शुरुआत की एक झलक! ‘सेटेलाइट शंकर’ 5 जुलाई को प्रदर्शित होगी।’ एक पोस्टर में भगवान शिव की फोटो भी है। भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। हालांकि फिल्म से जुडी कोई और जानकारी सामने नहीं आई है।

bollywood,satellite shankar,sooraj pancholi,satellite shankar first look posters,megha akash,irfan kamal,bhushan kumar ,बॉलीवुड,भूषण कुमार,सूरज पंचोली,सैटेलाइट शंकर,सैटेलाइट शंकर पोस्टर

ज्ञातव्य है कि सूरज पंचोली कुछ वक्त पहले ही ट्विटर पर वापस लौटे हैं। ट्विटर पर अपनी वापसी की घोषणा करते हुए सूरज ने ट्वीट किया था, ‘सभी को नमस्कार। मेरे आधिकारिक हैंडल से पहला ट्वीट है। ट्विटर पर वापसी से अच्छा लग रहा है। आप लोगों को बहुत याद किया।’ सूरज पंचौली ने साल 2017 में उस वक्त ट्विटर से दूरी बना ली थी, जब कंगना रनौत ने उनके पिता आदित्य पंचोली पर शुरुआती दिनों में उनके साथ शारीरिक उत्पीडन का आरोप लगाया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com