सूर्यवंशी में नजर आ सकते हैं सलमान खान, रोहित शेट्टी ने किया इशारा

By: Geeta Thu, 13 June 2019 3:14:13

सूर्यवंशी में नजर आ सकते हैं सलमान खान, रोहित शेट्टी ने किया इशारा

सलमान खान (Salman Khan) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने बिना किसी तनाव के अपनी-अपनी फिल्मों की प्रदर्शन तिथि तय करके इस बात का सबूत दिया है कि प्रेम से हर समस्या को आसानी से हल किया जा सकता है। पहले इन दोनों की इंशाअल्लाह और सूर्यवंशी आगामी वर्ष ईद पर प्रदर्शित होने जा रही थी। लेकिन सलमान खान के कहने पर रोहित शेट्टी ने बिना किसी तनाव के अपनी फिल्म को 27 मार्च को प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे की खुलकर तारीफ की। सलमान खान ने अपने ट्वीट में इस बात का इकरार किया कि वो रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को हमेशा से अपना छोटा भाई मानते आए हैं और उन्होंने ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज तारीख बदलकर इसका सबूत भी दे दिया है।

Salman Khan,rohit shetty,Akshay Kumar,sooryavanshi,akshay kumar new movie,salman khan news,entertainment,bollywood ,सलमान खान,रोहित शेट्टी,अक्षय कुमार,सूर्यवंशी

सलमान खान (Salman Khan) के साथ-साथ रोहित शेट्टी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और सलमान खान (Salman Khan) की एक तस्वीर शेयर की और बताया कि दोनों एक-दूसरे का कितना सम्मान करते हैं। इसके साथ-साथ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपने पोस्ट में एक और चीज शेयर की, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ में चुलबुल पांडे का प्रवेश कराने जा रहे हैं। रोहित शेट्टी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘आप दुनिया वालों के साथ लड़ सकते हैं लेकिन अपने परिवार के साथ नहीं। जल्द ही मिलते हैं चुलबुल पांडे।’

Salman Khan,rohit shetty,Akshay Kumar,sooryavanshi,akshay kumar new movie,salman khan news,entertainment,bollywood ,सलमान खान,रोहित शेट्टी,अक्षय कुमार,सूर्यवंशी

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की इस लाइन का मतलब दर्शक यह निकाल रहे हैं कि वे ‘सूर्यवंशी’ में सिम्बा और सिंघम के साथ-साथ चुलबुल पांडे की भी एंट्री कराने जा रहे हैं। गौरतलब है कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इन दिनों बॉलीवुड में एक कॉप यूनिवर्स का निर्माण करने में जुटे हुए हैं, जिसमें वो अब तक केवल अपने द्वारा लिखे गए पुलिस ऑफिसर्स को दिखाते आए हैं। हो सकता है कि वो इस कॉप यूनिवर्स में चुलबुल पांडे का भी प्रवेश करा दें क्योंकि यह पुलिस ऑफिसर भी दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com