सुई धागा चैलेंज में सलमान खान के बहनोई के हाथ लगी हार, तो यह था उनका रिएक्शन, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 27 Sept 2018 11:52:14

सुई धागा चैलेंज में सलमान खान के बहनोई के हाथ लगी हार, तो यह था उनका रिएक्शन, देखे वीडियो

सुपरस्टार सलमान खान Salman Khan के बहनोई आयुष शर्मा फिल्म 'लवयात्री Loveyatri' से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज करने जा रहे हैं। गुजराती पृष्टभूमि पर बनी इस फिल्म में आयुष की जोड़ी नई नवेली एक्ट्रेस वरीना हुसैन के साथ जम रही है। मंगलवार को आयुष शर्मा ने वरीना और उनके बीच हुए 'सुई धागा चैलेंज Sui Dhaaga Challenge' का वीडियो जारी किया है। इसमें जैसे ही आयुष हारते हैं, वैसे ही वह वरीना से दूर चले जाते हैं और वरीना उनके पीछे-पीछे भागती नजर आती हैं। बता दे, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन Varun Dhawan और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा Anushka Sharma की फिल्म 'सुई धागा Sui Dhaaga' 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है। और दोनों कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है जिसके चलते वरुण ने एक सुईधागा चैलेंज शुरू किया है। इस चैलेंज के दौरान कम से कम समय में सुई के अंदर धागा डालना है। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'लवयात्री' के स्टार्स को 'सुई धागा चैलेंज' पूरा करने की चुनौती दी थी। इसमें वरीना की जीत और आयुष की हार हुई।


bollywood,Salman Khan,loveyatri,aayush sharma,warina hussain,varun dhawan,anushka sharma,sui dhaaga,sui dhaaga challenge ,बॉलीवुड,सलमान खान,लवयात्री,आयुष शर्मा,वरीना हुसैन,वरुण धवन,अनुष्का शर्मा,सुई धागा,सुई धागा चैलेंज

कटरीना कैफ ने एक बार के ट्राई में ही सुई के अंदर डाल दिया धागा

कटरीना ने भी यह चैलेंज एक्‍सेप्‍ट किया और एक बार के ट्राई में ही सुई के अंदर धागा डाल दिया। उन्‍होंने यह काम इतनी फुर्तीली से किया कि सब देखते रह गए। यह नहीं उन्‍होंने तो एक ड्रेस भी सिल दी। कटरीना का यह वीडियो वरुण धवन ने शेयर किया है और लिखा है कि थैक्‍यूट कटरीना, फाइनली तुमने कर लिया। देखें उन्‍होंने यह काम कैसे किया। अब देखना यह है कि इस सुई धागा चैलेंज कोन करता है।

इससे पहले श्रीदेवी की दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने 'सुई धागा चैलेंज' को पूरा किया था। मुकाबले शुरू होने के कुछ ही सेकेंट्स में जाह्नवी जीत जाती हैं और खुशी फिर हथियार डालने पर मजबूर हो जाती हैं।

बता दें, अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म 'सुई धागाः मेड इन इंडिया Sui Dhaaga: Made in India' 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। 'सुई धागा' मौजी बने वरुण धवन Varun Dhawan और ममता बनीं अनुष्का शर्मा Anushka Sharma की कहानी है। फिल्म की कहानी एक दर्जी की है जो अपने पांव पर खड़ा होने की कोशिश करता है। फिल्म का टॉपिक बहुत दिलचस्प है और फिल्म की टीम ने 'सुई धागा चैलेंज Sui Dhaaga Challenge' ही शुरू कर दिया है। ये चैलेंज फिल्म की लीड स्टारकास्ट बड़े-बड़े सितारों को दे रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com