'टाइगर जिंदा है' ने धोया 'ट्यूबलाइट' पर लगा दाग, वर्ष की पहली. . .

By: Priyanka Maheshwari Sat, 30 Dec 2017 1:07:51

'टाइगर जिंदा है' ने धोया 'ट्यूबलाइट' पर लगा दाग, वर्ष की पहली. . .

सलमान खान को दर्शक कितना पसन्द करते हैं इस बात को उनकी हालिया प्रदर्शित और सुपरहिट हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने सिद्ध कर दिया है। पहले सप्ताह में इस फिल्म ने भारत में 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन 34.10 करोड़ रूपये, शनिवार के दिन 35.30 करोड़ रूपये जुटाए वही रविवार के दिन 45.53 करोड़ रूपये, सोमवार को 36.54 करोड़ रुपये, मंगलवार को 21.60 करोड़ रुपये और बुधवार को 17.55 करोड़ रुपये वही गुरूवार को फिल्म ने 15.42 करोड़ का शानदार कारोबार करतें हुए महज 7 दिनों में 206.05 करोड़ का कारोबार करके वर्ष की पहली सबसे तेज गति से 200 करोड रुपये कमाने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले इस आंकड़े को अजय देवगन की रोहित शेट्टी निर्देशित मल्टी स्टारर फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने छुआ था।

'टाइगर जिंदा है' की सफलता से एक और बात सिद्ध हुई वह यह कि भाई के प्रशंसक भाई को हमेशा दबंग अंदाज में देखना चाहते हैं। उन्हें सलमान खान रोते हुए और दूसरों से पिटते हुए कभी अच्छे नहीं लगते। 'ट्यूबलाइट' की असफलता से सलमान खान ने भी यही सीख ली है कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ एक्शन फिल्में ही करनी हैं। इसी के चलते उन्होंने आने वाले दो वर्षों के लिए भी एक्शन फिल्मों को चुना है। 'टाइगर' की सफलता ने 'ट्यूबलाइट' पर लगे असफलता के दाग को धोने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस फिल्म की सफलता ने दर्शाया है कि फिल्म असफल हो सकती है लेकिन सलमान खान असफल नहीं हो सकते। यदि सलमान खान असफल होते तो 'ट्यूबलाइट' असफल होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 121 करोड का कारोबार करने में सफल नहीं होती।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com