सलमान खान : ‘भारत’ का सफल होना जरूरी, कायम रहेगा स्टारडम, वरना होगा साथी जैसा हाल

By: Geeta Sat, 05 Jan 2019 6:58:29

सलमान खान : ‘भारत’ का सफल होना जरूरी, कायम रहेगा स्टारडम, वरना होगा साथी जैसा हाल

इस वर्ष सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर ईद के मौके पर अपने चेहते दर्शकों के लिए ‘भारत’ नामक फिल्म ला रहे हैं, जिसे उनके पसन्दीदा निर्देशक अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं और इसमें उनके साथ उनकी पसन्दीदा नायिका कैटरीना कैफ एक बार फिर से उनके साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इस फिल्म की सफलता सलमान खान के लिए अत्यावश्यक है, यदि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बडा कारोबार करने में सफल नहीं हो पाती है तो दर्शकों की नजरों में उनका भी वही हश्र होगा जो उनके समकक्ष साथी सितारे शाहरुख खान का हुआ है।

एक दौर ऐसा था जब माना जाता था कि सलमान खान यदि किसी फिल्म में ढाई घंटे तक सिर्फ खडे रहे तो भी फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी लेकिन अब ऐसा नहीं है। गत वर्ष और उससे पहले भी उनकी फिल्मों की असफलता ने ईद और सलमान सफलता की गारंटी का मिथक तोडा है। सलमान की गत वर्षों में आई 5 फिल्मों पर नजर डालें तो पाते हैं कि उनकी दो फिल्में औसत रही हैं, हालांकि उनकी इमेज को देखते हुए इन्हें फ्लॉप मान लिया गया।

bollywood,Salman Khan,bharat,salman khan movies ,बॉलीवुड,सलमान खान,भारत

आइये डालते हैं एक नजर सलमान खान की उन 5 फिल्मों पर जो गत वर्षों में प्रदर्शित हुई हैं—

1. प्रेम रतन धन पायो—2015— हिट (200 करोड)
2. सुल्तान—2016—ब्लॉकबस्तर (300 करोड)
3. ट्यूबलाइट—2017—फ्लॉप (140 करोड)
4. टाइगर जिंदा है—2017—ब्लॉकबस्टर (339 करोड)
5. रेस-3—2018—फ्लॉप (169 करोड)

पिछले दिनों सलमान खान ने ‘भारत’ की टीम को फिल्म के बजट को सीमित करने के निर्देश दिए थे। उनके इन निर्देशों से साफ झलक रहा था कि वे बडे बजट की फिल्मों के हश्र को देखकर खासे चिंतित हैं। वे चाहते हैं कि उनकी फिल्मों के बजट को सीमित किया जाए, जिससे बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त करने में आसानी हो। ज्यादा बजट के चलते फिल्म को भारी सफलता का दबाव झेलना पडता है जिसके कारण 150 करोड से ज्यादा का कारोबार करने पर भी उन्हें फ्लॉप का ठप्पा झेलना पडता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com