ऋषि कपूर की इस हरकत पर बेटे रणबीर को शर्मिंदा होकर मांगनी पड़ी माफी

By: Priyanka Maheshwari Fri, 12 Jan 2018 1:19:01

ऋषि कपूर की इस हरकत पर बेटे रणबीर को शर्मिंदा होकर मांगनी पड़ी माफी

ऋषि कपूर एक ऐसे एक्टर हैं जो कहीं भी कुछ भी बोल देते हैं। फिर वो ये नहीं सोचते कि उससे किसी का दिल भी दुख सकता है। उनके बेबाक बोल और गुस्सें की वजह से कई बार वो ट्विटर पर भी लोगो का निशाना बन चुके है।

पिछली रात एक बार फिर ऋषि कपूर ने अपने गुस्सें की वजह से एक महिला का दिल दुखा दिया। यह बात है बांद्रा के एक रेस्‍त्रां की जहा ऋषि अपने परिवार के सा‌‌थ बांद्रा के एक रेस्‍त्रां में डिनर के लिए पहुंचे थे। यहां ऋषि के साथ पत्नी नीतू, बेटे रणबरी और नातिन समारा भी थी। वहीं पर ऋषि कपूर की एक फैन भी अपनी फैमिली के साथ डिनर करने पहुंची थी। एक वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक इस महिला फैन ने जब कपूर फैमिली को रेस्त्रां में देखा तो वह उनके टेबल पर गईं और सभी के साथ सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट करने लगी। इस पर रणबीर कपूर और नीतू सिंह ने तो उनके साथ तस्वीर क्लिक करवा ली लेकिन ऋषि कपूर ने मना कर दिया। थोड़ी देर बाद जब वह खाना खाकर निकलने लगे तो वह महिला दोबारा उनके पास गईं और ऋषि कपूर को सेल्फी के लिए कहा। इस पर ऋषि कपूर ने सीधा इंकार कर दिया। इस पर फैन को बुरा लगा और वो जोर से बोली- "How rude!"। फिर क्या था।।।ऋषि कपूर का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह उस महिला से उलझ गए। गर्मागर्मी इतनी बढ़ गई कि फिर रणबीर ने बीच में आकर उस महिला को बचाया और अपने पापा को शांत कराया। इसके बाद रणबीर ने उस फैन से माफी मांगी और ऋषि कपूर को गाड़ी में बैठने को कहा।

शुक्र है यहां मीडिया मौजूद नहीं थी। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे किस्से को अपनी आंखों से देखा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com