एक लघु फिल्म के जरिए निर्देशन में कदम रख रही हैं यह बॉलीवुड अभिनेत्री

By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Feb 2018 5:55:02

एक लघु फिल्म के जरिए निर्देशन में कदम रख रही हैं यह बॉलीवुड अभिनेत्री

बॉलीवुड में एक्टिंग के साथ-साथ ऋचा चढ्ढा बतौर निर्देशक एक लघु फिल्म के जरिए निर्देशन में कदम रख रही हैं। ऋचा एक शार्ट फिल्म को डायरेक्ट करेंगी जिसमें उनके ब्वॉयफ्रेंड अली फजल, कॉमेडियन आदार मलिक और सत्यजीत दुबे नजर आएंगे। ऋचा रचनात्मक दुनिया के विभिन्न पहलुओं को तलाश रही हैं। वह एक लेखक भी हैं। अब एक निर्देशक बनने जा रही हैं और जल्द ही गायिका के रूप में भी नजर आएंगी। इस लघु फिल्म को ऋचा की करीबी दोस्त विशाखा सिंह प्रोड्यूस कर रही है। यह व्यंगात्मक कॉमेडी फिल्म साल 2025 पर आधारित है जब सब्जियां हमारी सोच से कई ज्यादा महंगी हो चुकी होंगी।

इस फिल्म की शूटिंग पिछले सप्ताह ही हो चुकी है और यह अगले महीने रिलीज होगी। ऋचा ने एक बयान में कहा, “कैमरे के पीछे यह मेरा पहला अनुभव था। मैंने पहली बार एक निर्देशक की भूमिका निभाई है। मुझे खुशी है कि मेरे दोस्तों ने मुझ पर भरोसा जताया और इतने कम समय में कलाकार और क्रिएटिव टीम के रूप में इस फिल्म में शामिल हुए।

bollywood,bollywood news,richa chadda,ali fazal ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,ऋचा चढ्ढा,लघु फिल्म,अली फजल

बता दें कि, ऋचा चड्ढा की फिल्म दास देव का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। 2 मिनट 14 सैकेंड के इस वीडियो में राजनीतिक उठापठक के अलावा सेक्स भी भरपूर मात्रा में नजर आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी राजनीति के इर्द गिर्द है। न‍िर्देशक सुधीर म‍िश्रा की ये फ‍िल्‍म 9 मार्च को र‍िलीज होगी। उत्‍तर प्रदेश की राजनीत‍ि पर बनने वाली इस फ‍िल्‍म की घोषणा काफी पहले सुधीर म‍िश्रा कर चुके हैं, लेक‍िन कास्‍ट‍िंग का काम न होने की वजह से शूट‍िंग शुरू नहीं हो सकी। अब कास्‍ट‍िंग का काम फाइनल हो गया है और शूट‍िंग जारी है। ऋचा चड्‌ढा इस फ‍िल्‍म में लीड रोल में नजर आएंगी और पारो की भूम‍िका न‍िभाएंगी।

ऋचा चड्ढा 'दास देव' में पारो का किरदार निभाने के लिए वास्तविक राजनीतिक रैलियां और बहस देखकर महिला नेता का व्यवहार समझने की कोशिश कर रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com