इस सितारे को है ‘शोले’ के रीक्रिएटेड वर्जन देखने की चाह, अभी चखा है असफलता का स्वाद

By: Geeta Fri, 01 Feb 2019 5:56:06

इस सितारे को है ‘शोले’ के रीक्रिएटेड वर्जन देखने की चाह, अभी चखा है असफलता का स्वाद

फिल्म उद्योग में ‘सर्किट’ के रूप में अपनी स्थायी पहचान बना चुके अभिनेता अरशद वारसी को बतौर नायक फिल्मों में कभी सफलता हाथ नहीं लगी है। उन्हें उन फिल्मों में ही सफलता मिली है जिसमें उनके साथ दूसरे नायकों ने भी काम किया है। उनकी दो सप्ताह पहले प्रदर्शित हुई फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ बॉक्स ऑफिस पर कब आई कब गई इसकी जानकारी नहीं मिल पायी। हालांकि इस फिल्म के एक गीत ‘छम्मा छम्मा’ ने जरूर लोकप्रियता पायी। यह वर्ष 1998 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘चाइना गेट’ का रीमेक है।

bollywood,amitabh bachchan,dharmendra,sholay,sholay remake,arshad warsi ,बॉलीवुड,अरशद वारसी,शोले,शोले रीमेक

इन दिनों बॉलीवुड में कई हिट गानों के रीमेक बनाए जा रहे हैं। गत वर्ष प्रदर्शित हुई सत्यमेव जयते और सिम्बा में भी ‘दिलबर दिलबर’ और ‘आँख मारे’ गीतों को रीमेक किया गया था। यह दोनों गीत अपने समय की खासी चर्चित हुई फिल्मों—सिर्फ तुम और तेरे मेरे सपने—के गीत थे। इनमें से ‘तेरे मेरे सपने’ वो फिल्म रही है जिसके जरिये अरशद वारसी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। ‘फ्रॉड सैंया’ के गीत को मिली लोकप्रियता से अरशद खासे प्रसन्न नजर आए थे। इस गीत को फिल्म में एली अवराम और अरशद पर फिल्माया गया था। अरशद कहते हैं कि प्रगति होना बहुत जरूरी है अगर आप रीमिक्स और रीमेक बनाने जा रहे हैं तो आपका इरादा नेक होना चाहिए। आपके पास कुछ नया होना चाहिए। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं ‘शोले’ का रीक्रिएटेड वर्जन देखना चाहता हूँ।

bollywood,amitabh bachchan,dharmendra,sholay,sholay remake,arshad warsi ,बॉलीवुड,अरशद वारसी,शोले,शोले रीमेक

अरशद वारसी इन दिनों अपनी बयानबाजी और अपकमिंग फिल्मों को लेकर खास चर्चा पा रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वे स्वयं मीडिया को बार-बार बता रहे हैं वे राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘मुन्नाभाई 3’ में नजर आने वाले हैं, जिसकी पटकथा को लॉक कर दिया गया है और संभवत इसे इस वर्ष के मध्य तक शुरू कर दिया जाएगा। वहीं वे दूसरी ओर रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘गोलमाल-5’ को लेकर भी बयान देते रहते हैं। उनका कहना है कि इस वर्ष के अन्त से पहले रोहित शेट्टी अपनी सफल फ्रेंचाइजी की फिल्म को शुरू कर सकते हैं और संभवत: यह आगामी वर्ष प्रदर्शित होगी। कुछ दिनों पूर्व ही उन्होंने यह बयान देकर चर्चा पायी थी कि रोहित शेट्टी गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म बनाने के लिए बाध्य हैं क्योंकि फिल्म के सितारे और आम जनता उनकी फिल्म का अगला भाग देखना चाहती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com