रेखा ने ऐश्वर्या को लगाया गले, वीडियो और फोटोज हुई वायरल

By: Geeta Wed, 16 Jan 2019 11:28:54

रेखा ने ऐश्वर्या को लगाया गले, वीडियो और फोटोज हुई वायरल

सोशल मीडिया जिस तेजी से सेलेब्रिटीज की फोटो को हवा देता है उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। इस प्लेटफार्म पर आए दिन किसी न किसी व्यक्ति विशेष की फोटोज और वीडियो वायरल होते रहते हैं। वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर रेखा और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना दबदबा कायम कर रखा है। इन दो बेहद खूबसू्ररत महिलाओं को फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार देखा जा रहा है और पसन्द किया जा रहा है।

यह फोटोज और वीडियो मशहूर शायर कैफी आजमी की सौंवे जन्म दिन के मौके पर आयोजित एक समारोह के हैं, जिसे शबाना आजमी ने आयोजित किया था और इस मौके पर बॉलीवुड की यह दो खूबसूरत हसीनाएँ एकत्रित हुईं थी। इस मुलाकात के दौरान दोनों एक-दूसरे के गले लगतीं और इस अंदाज में मिलती दिखीं जैसे माँ-बेटी हों। इसी के बाद इन दोनों की मुलाकात वाली फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होने शुरू हो गए।

bollywood,rekha,aishwaraya rai bachchan,kaifi azmi centenary celebration ,बॉलीवुड,रेखा,ऐश्वर्या राय,कैफी आजमी की सौंवे जन्म दिन

वीडियो में ऐश्वर्या रेखा का हाथ थामे सीढिय़ों से नीचे उतरती नजर आ रही हैं। फोटाग्राफर्स की मनुहार पर रेखा ने ऐश्वर्या को गले लगाते हुए फोटो शूट करवाया। इसके बाद ऐश्वर्या रेखा को कार तक छोडऩे आई। रेखा ने कार में बैठने से पहले ऐश्वर्या को एक मीठा चुम्बन दिया और फिर ऐश्वर्या ने उन्हें कार में बिठाया।

bollywood,rekha,aishwaraya rai bachchan,kaifi azmi centenary celebration ,बॉलीवुड,रेखा,ऐश्वर्या राय,कैफी आजमी की सौंवे जन्म दिन

ऐश्वर्या पिछले कुछ दिनों से मीडिया में मणिरत्नम की अगली फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि वे 11 साल के लंबे अंतराल के बाद अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रही हैं। 2008 में वे आखिरी बार अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार राज’ में नजर आईं थी, जिसमें अभिषेक बच्चन ने भी काम किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com