रणवीर सिंह की सिम्बा ने बनाए रिकॉर्ड, वैश्विक स्तर पर कमाई 242 करोड
By: Geeta Fri, 04 Jan 2019 2:32:22
वर्ष 2018 रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के लिए काफी बेहतरीन रहा। वर्ष की शुरूआत में जहाँ उन्होंने 300 करोडी ‘पद्मावत’ दी, वहीं वर्ष के अन्त में उन्होंने अपनी एकल नायक वाली 200 करोडी ‘सिम्बा (Simmba)’ देकर इस बात पर मुहर लगा दी है कि वे बॉलीवुड के आने वाले समय के ‘सुल्तान’ बनने जा रहे हैं। निर्माता उनके नाम पर करोडों का बजट लगा सकते हैं। ‘सिम्बा (Simmba)’ ने भारत में अब तक 150 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है और फिल्म की धुआंधार कमाई को देखते हुए लग रहा है कि ये आंकड़ा अगले हफ्ते तक 200 करोड को आसानी से पार कर लेगा।
#Simmba benchmarks...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2019
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 5
₹ 150 cr: Day 7
With no major release today, #Simmba is sure to dominate the marketplace... ₹ 200 cr mark is definitely within reach... Can even touch ₹ 250 cr, depending on how it trends from next week [11 Jan].
#Simmba roars and scores at the BO... Crosses ₹ 150 cr mark in Week 1... Glowing word of mouth has converted into footfalls... Fri 20.72 cr, Sat 23.33 cr, Sun 31.06 cr, Mon 21.24 cr, Tue 28.19 cr, Wed 14.49 cr, Thu 11.78 cr. Total: ₹ 150.81 cr. India biz. SUPER HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2019
रोहित शेट्टी ने अपने रिकॉर्ड को कायम रखते हुए दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में एक बार फिर सफलता प्राप्त की। 28 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म लगातार कमाई के नए आयाम स्थापित कर रही है। इस फिल्म को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘सिम्बा’ अब तक नेट 150 करोड रुपये (ग्रॉस कलेक्शन 190 करोड) का आंकडा पार कर चुकी है, वहीं दूसरी ओर वल्र्डवाइड कमाई के मामले में 242 करोड रुपये के आंकडे को भी पार कर चुकी है।
यह रोहित शेट्टी की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड के आंकडे को पार करने में सफलता प्राप्त की है। इससे पहले उनकी चेन्नई एक्सप्रेस और गोलमाल अगेन दो ऐसी फिल्में रहीं जिन्होंने इस मुकाम को प्राप्त किया था।