‘सिम्बा’: शाहरुख के साथ बीवी दीपिका को दी रणवीर ने मात, 227 करोड़ के पार

By: Geeta Wed, 16 Jan 2019 10:25:57

‘सिम्बा’: शाहरुख के साथ बीवी दीपिका को दी रणवीर ने मात, 227 करोड़ के पार

गत वर्ष 28 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई रोहित शेट्टी निर्देशित करण जौहर निर्मित रणवीर सिंह और सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘सिम्बा’ ने सोमवार को 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.86 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं का कुल कारोबार 227.71 तक पहुँचाने के साथ ही रोहित शेट्टी की शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

9 अगस्त 2013 को रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने बॉक्स ऑफिस पर 227 करोड़ 13 लाख रूपये का लाइफ टाइम कारोबार किया था, जिसे प्रदर्शन के 18वें दिन ‘सिम्बा’ ने तोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है। इसके साथ ही ‘सिम्बा’ को अब ब्लॉकबस्टर फिल्म की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है।

bollywood,ranveer singh,simmba,simmba box office collection,chennai express box office report ,बॉलीवुड,रणवीर सिंह,सिम्बा,सिम्बा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन,चेन्नई एक्सप्रेस

गौरतलब है कि ‘सिम्बा’ ने 20 करोड़ 72 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड में 75 करोड़ 11 लाख रूपये का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। अपने पहले सप्ताह में 150 करोड़ 81 लाख रूपये और दूसरे वीकेंड में 39 करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। ‘सिम्बा’ की कमाई में आ रही गिरावट का असर गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई ‘उरी सर्जिकल स्ट्राइक’ से पड़ा है, जिसने 4 दिन में 47 करोड़ का कारोबार करते हुए मंगलवार पांचवें दिन इसने 50 करोड़ के आंकड़ें को पार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com