कभी कंगना रनौत थी पहलाज निहलानी की ड्रीम गर्ल, अब हैं मिशिका चौरसिया

By: Geeta Tue, 08 Jan 2019 1:22:21

कभी कंगना रनौत थी पहलाज निहलानी की ड्रीम गर्ल, अब हैं मिशिका चौरसिया

कभी सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपने निर्णयों से विवादों में रहे निर्माता पहलाज निहलानी इन दिनों फिर से फिल्मों का निर्माण निर्देशन कर रहे हैं। तीन दशक पूर्व बॉलीवुड को गोविन्दा से परिचित कराने वाले पहलाज पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘रंगीला राजा’ को लेकर चर्चित रहे हैं। गोविन्द अभिनीत उनकी यह फिल्म 18 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में वे गोविन्दा के साथ मिशिका चौधरी को पेश करने जा रहे हैं, जिनसे वे इतने ज्यादा प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में उन्हें कास्ट करने का फैसला कर लिया है।

bollywood,rangeela raja,govinda,mishika chourasia,pahlaj nihalani,kangana ranaut ,बॉलीवुड,कंगना रानौत,गोविंदा,पहलाज निहलानी,रंगीला राजा,मिशिका चौधरी,पहलाज निहलानी

लगभग 13 वर्ष पहले पहलाज निहलानी ‘आई लव यू बॉस’ नामक एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे थे। यह फिल्म 2006 में कंगना रनौत को भी लॉन्च करने वाली थी, लेकिन जब कंगना रनौत को महेश भट्ट प्रोडक्शन की फिल्म ‘गैंगस्टर’ का प्रस्ताव मिला तो उन्होंने पहलाज निहलानी की फिल्म को छोड दिया और अनुराग बसु के निर्देशन में स्वयं को दर्शकों से रू-ब-रू करवाया। कहा जा रहा है कि 13 साल बाद पहलाज निहलानी अपनी ड्रीम फिल्म को नई अभिनेत्री मिशिका चौधरी के साथ बनाने जा रहे हैं, जो 18 जनवरी को निहलानी के ‘रंगीला राजा’ में अपनी शुरुआत करेगी। निहलानी अपनी नई खोज से इतने ज्यादा प्रभावित हैं कि उन्होंने उसे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में लेने का फैसला किया है।

bollywood,rangeela raja,govinda,mishika chourasia,pahlaj nihalani,kangana ranaut ,बॉलीवुड,कंगना रानौत,गोविंदा,पहलाज निहलानी,रंगीला राजा,मिशिका चौधरी,पहलाज निहलानी

इस बारे में पहलाज कहते हैं, ‘आई लव यू बॉस’ मेरे दिल के सबसे करीब का विषय है। यह कंगना रनौत की लॉन्च फिल्म थी। हमने सब कुछ फाइनल कर दिया था। हमने एक फोटो शूट भी किया था और मीडिया उस नई लडकी के बारे में बात करना बंद नहीं कर सकता था जिसे मैं लॉन्च कर रहा था। तब कंगना ने फैसला किया कि वह महेश भट्ट द्वारा लॉन्च किया जाना पसंद करती है और फिल्म छोड़ दी।’

निहलानी ने स्वीकार किया कि उन्होंने कंगना के साथ ही इस फिल्म को बनाने की कसम खाई थी। वह कहते हैं, ‘‘मैं अब तक ‘आई लव यू बॉस’ में उस भूमिका में कंगना को छोडक़र किसी अन्य अभिनेत्री की कल्पना नहीं कर सकता था। जब मिशिका ने मेरे साथ ‘रंगीला राजा’ में काम किया, तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपने पसंदीदा विषय में कंगना की जगह लडकी मिल गई है। मिशिका को लेकर पहलाज एक भविष्यवाणी करते हुए कहते हैं, मिशिका न केवल कंगना के लिए एक उपयुक्त प्रतिस्थापन होगी, बल्कि वह खुद को कंगना के रूप में अच्छी अभिनेत्री साबित करेंगी।’’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com