मुझे शराब की लत नहीं है लेकिन जब भी मैं शुरू करता हूं तो रुकता नहीं हूं : रणबीर कपूर

By: Priyanka Maheshwari Fri, 13 July 2018 3:58:27

मुझे शराब की लत नहीं है लेकिन जब भी मैं शुरू करता हूं तो रुकता नहीं हूं : रणबीर कपूर

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से पता चलता है कि रणबीर कपूर ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। हाल ही में रणबीर ने अपनी फिटनेस और हेल्थ के बारे में कई बातें शेयर की।

रणबीर ने बताया कि फिट रहना मैंने अपनी मां से सीखा है। वो हमेशा मुझे और मेरी बहन को फिट रहने के लिए इंस्पायर करती हैं। जैसे-जैसे मेरी उम्र हो रही है मैं अपने खाने, हेल्दी लाइफ स्टाइल को काफी अच्छे ढंग से समझ पा रहा हूं। रणबीर ने फिटनेस शेड्यूल के बारे में बात करते हुए बताया कि ये मेरी फिल्म के रोल के हिसाब से बदलता रहता है। कई फिल्मों में उसके किरदार में ढलने के लिए कई बार वजन बढ़ाना और घटाना भी पड़ता है। जैसे कि मुझे संजू के कुछ सीन्स के लिए वजन घटना पड़ा था तो वहीं कुछ के लिए बढ़ाना पड़ा था।

वहीं इसके पहले साल 2016 में रणबीर ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि मुझे ड्रिंकिंग प्रॉब्लम है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी फैमिली में देखा है कि इसका रिजल्ट सही नहीं होता। इसलिए मैं इसे लेकर काफी सचेत रहता हूं। मैं जब भी शूट पर होता हूं या फिर कोई जरूरी काम कर रहा होता हूं उस दौरान मैं ड्रिंक बिल्कुल भी नहीं करता हूं। मुझे शराब की लत नहीं है लेकिन मैं बहुत ज्यादा पी सकता हूं। जब भी मैं शुरू करता हूं तो रुकता नहीं हूं। शायद ये मेरे खून में ही है। मेरे परिवार के बारे में तो सभी जानते हैं। मेरे घर में ज्यादातर लोग ड्रिक करना पसंद करते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com