राखी सावंत ने सनी लियोनी पर लगाया संगीन आरोप - मेरा नंबर पोर्न इंडस्ट्री वालों को दे दिया

By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Mar 2018 2:38:03

राखी सावंत ने सनी लियोनी पर लगाया संगीन आरोप - मेरा नंबर पोर्न इंडस्ट्री वालों को दे दिया

ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन अपनी हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है। हाल ही में कुछ दिन पहले श्रीदेवी की मौत के बाद एक वीडियो को लेकर ट्रोल हुई थी। अभी कुछ दिन ही बीते है और एक बार फिर राखी सुर्ख़ियों में आ गई है। इस बार राखी ने सनी लियॉन को लेकर विवादित बयान दिया है। दरअसल, राखी सावंत ने एक इंटरव्यू के दौरान सनी लियोन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनका फोन नंबर कई लोगों को दे दिया है।

bollywood,rakhi sawant,sunny leone,porn industry,porn ,राखी सावंत,बॉलीवुड,सनी लियॉन

राखी सावंत ने कहा कि, 'सनी लियोन ने मेरा नंबर पोर्न इंडस्ट्री वालों को दिया है, जिसके बाद मेरे पास लगातार फोन कॉल्स आ रहे हैं। मुझे फोन पर परेशान किया जा रहा है। वे मेरे वीडियो और मेडिकल सर्टिफिकेट के बारे में पूछ रहे हैं और मुझे अच्छी रकम का ऑफर दे रहे हैं, लेकिन इस काम में मेरी बिल्कुल भी रुचि नहीं है। मैं मरना पंसद करूंगी, लेकिन उस दुनिया में जाना नहीं पसंद करूंगी।' जब उनसे पूछा गया कि आखिर सनी ने ऐसा क्यू किया तो उसका जवाब देतें हुए राखी ने बताया की 'मैंने सनी के जुड़वां बच्चों के होने पर बधाई देने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया था। बधाई देने के लिए वीडियो पोस्ट करने के बाद उन्होंने मुझे एक अननोन नंबर से कॉल किया और पूछा क्या मैं उनसे जेलस फील करती हूं। मैं क्यों ईष्या करूंगी?'

फिर राखी ने कहा, 'मैंने बॉलीवुड में अच्छा काम किया है। लोग परिवार के साथ बैठकर मेरा काम देखते हैं। बस, मेरा इतना कहना है कि पोर्न इंडस्ट्री से जुड़े लोग मेरे नंबर का गलत इस्तेमाल न करें।'

बता दें, राखी सांवत ने टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 1 में काफी धमाल मचाया था। इसके साथ ही टेलीविजन पर स्वयंवर भी कर चुकी हैं। टेलीविजन के साथ साथ राखी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com