अपने पहले पीरियड को लेकर खुल कर बोली राधिका आप्टे

By: Priyanka Maheshwari Mon, 25 Dec 2017 4:27:26

अपने पहले पीरियड को लेकर खुल कर बोली राधिका आप्टे

अक्षय कुमार अगले साल अपनी आगामी फिल्म पैडमैन के जरिए धमाका मचाने के लिए तैयार हैं। जी हाँ अगले साल 26 जनवरी को अक्षय पैडमैन के रुप में सिनेमाघरों में दस्तक देंगे। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और रिलीज होते ही इसने सभी पर अपना जादू बिखेरना शुरु कर दिया। अब फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हो चूका है जबकि यह फिल्म का टायटल ट्रैक है । इस गाने के लिरिक्स है, 'बिल्डिंग से हाई जंप ना मारे, पर ये सुपरहीरो है पगला, ये है पैडमैन'। इस गाने में पैडमैन बने अक्षय कुमार की पूरी जर्नी को दिखाया गया है। वही फिल्म के गाने रिलीज़ के वक़्त अक्षय कुमार के साथ पत्नी ट्विंकल खन्ना, निर्देशक आर बाल्की और राधिका आप्टे मौजूद थी। सभी ने महिलाओं की पीरियड संबंधी समस्याएं अपनी-अपनी बातों को रखा। वही राधिका आप्टे ने ऐसी बात बोल दी जिसको सुनने के बाद वह मौजूद सभी आश्चर्य में पड़ गए।

राधिका ने अपने पहले पीरियड के बारें में बात करतें हुए कहा की 'मेरे परिवार में सभी डॉक्टर है इसलिए मासिक की जानकारी पहले से ही मुझे थी। लेकिन फिर भी जब पहली बार मुझे पीरियड आया तो मै बहुत रोई। क्योकि मै अपने शरीर में हो रहे बदलाव से काफी डर गई थी। मज़े की बात यह है कि जैसे ही मैंने मेरे मासिक की जानकारी अपनी माँ को दी उन्होंने सभी के लिए घर में पार्टी रखी और मुझे गिफ्ट भी दिया। पार्टी में मेरे सभी रिश्तेदार, दोस्त, यार भी आए थे। गिफ्ट में मुझे घड़ी मिली थी। राधिका ने यह भी बताया कि 'यह सच है कि आज भी पैड खरीदने के लिए लड़कियों को शर्मशार होना पड़ता है। मै भी शर्माती थी लेकिन एक दिन मैंने तय किया कि मै पैड के लिए अपनी शर्म को बाहर निकाल दूंगी। एक दिन चिल्लाकर दुकानदार से सैनिटरी पैड की मांग की। तब से पैड खरीदने के लिए मेरी शर्म खत्म हो गई।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com