पिता की राह पर चले बब्बर, नायक से बने खलनायक, बागी-2 से वापसी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 24 Jan 2018 10:34:16

पिता की राह पर चले बब्बर, नायक से बने खलनायक, बागी-2 से वापसी

हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई करने वाले अभिनेता प्रतीक बब्बर तीन साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। जाने तू या जाने ना और एक दीवाना था में नायक के तौर पर नजर आने वाले प्रतीक अमिताभ बच्चन और सैफ अली खान के साथ ‘आरक्षण’ में भी नजर आए थे। कभी ‘एक दीवाना था’ की ब्रिटिश मूल नायिका एमी जैक्सन के साथ रिलेशनशिप में रहने वाले प्रतीक बब्बर रिश्ता खत्म होने के बाद डिप्रेशन में चले गए थे साथ ही उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी, जिसके चलते उन्हें रिहैब सेंटर में रहना पड़ा था।

प्रतीक तीन साल के बाद निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी-2’ से बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं, जिन्होंने ‘बागी’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म से प्रतीक बब्बर खलनायक के रूप में करियर शुरू करने जा रहे हैं। यह कुछ उसी तरह से है जिस तरह से उनके पिता राज बब्बर ने नायक के रूप में काम करते हुए स्वयं को खलनायक के तौर पर पेश करना शुरू कर दिया था। साजिद नाडियाडवाला की यह फिल्म आगामी 30 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com