‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में नजर आएंगे कार्तिक, इस स्टार की बेटी होगी नायिका

By: Geeta Wed, 16 Jan 2019 11:47:50

‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में नजर आएंगे कार्तिक, इस स्टार की बेटी होगी नायिका

लंबे समय से चर्चा है कि संजीव कुमार की कल्ट फिल्मों में शामिल फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का रीमेक बनाया जाना है। सुनने में आया है कि इस फिल्म के रीमेक में कार्तिक आर्यन को कास्ट कर लिया गया है। मूल रूप में संजीव कुमार के अलावा रंजीता, विद्या सिन्हा और ऋषि कपूर प्रमुख भूमिकाओं में थे। कहा जा रहा है कि फरवीर से शुरू होने वाली इस फिल्म की पटकथा कार्तिक को बहुत पसन्द आई है। कार्तिक ने गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर लव रंजन के निर्देशन में बनी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ दी है।

bollywood,pati patni aur woh,pati patni aur woh remake,kartik aryan,ananya pandey ,बॉलीवुड,पति पत्नी और वो,कार्तिक आर्यन,चंकी पांडे

अब सुनने में आ रहा है कि इसमें उनके अपोजित चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को कास्ट किया जाएगा। वे इस फिल्म में उस किरदार को निभाएंगी जिसे मूल फिल्म में रंजीता ने निभाया था। फिल्म के लिए अनन्या ने निर्माताओं को अपनी तारीखें उपलब्ध करवा दी हैं। निर्माता का इरादा इस फिल्म में युवा अभिनेताओं को लेने का है। अब वे इसमें लीड रोल के लिए किसी टॉप एक्ट्रेस को अप्रोच कर रहे हैं। खास बात यह है कि इसका क्लाइमैक्स मूल फिल्म से अलग होगा।

bollywood,pati patni aur woh,pati patni aur woh remake,kartik aryan,ananya pandey ,बॉलीवुड,पति पत्नी और वो,कार्तिक आर्यन,चंकी पांडे

अनन्या पांडे इन दिनों करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के जरिये वे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसका निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं, जबकि इसके पहले भाग का निर्देशन करण जौहर ने किया था। 2012 मेें प्रदर्शित हुई इस फिल्म के जरिये वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com