'पैडमैन' ने महिलाओं के लिए उठाया एक और कदम

By: Priyanka Maheshwari Fri, 16 Feb 2018 1:44:26

'पैडमैन' ने महिलाओं के लिए उठाया एक और कदम

अक्षय कुमार अभिनीत और आर.बाल्की निर्देशित ‘पैडमैन’ की समीक्षकों ने जम कर तारीफ की, जिसके चलते उम्मीद थी कि यह फिल्म अपने पहले वीकेंड पर 60 करोड़ के आँकड़े को छूने में सफल होगी लेकिन अफसोस दर्शकों ने इस विषय आधारित फिल्म को ज्यादा तवज्जो नहीं दी।

अक्षय कुमार की 10वीं बड़ी ओपनिंग वाली यह फिल्म अपने प्रथम वीकेंड में अनुमानित 40 करोड़ का कारोबार कर पायी। वही फिल्म ने अपने पहले हफ्तें में अब तक फिल्म 60 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। अब अक्षय ने महिलाओं से जुड़े इस मुद्दे पर एक और सराहनीय कदम उठाया है उन्होंने मुंबई सेंट्रल एसटी बस डिपो पर सैनिटरी वेंडिंग मशीन स्थापित की है। इसके साथ ही अक्षय ने उम्मीद जताई कि ऐसी मशीनें देशभर के अन्य जगहों पर भी स्थापित होंगी। उन्होंने ट्विटर पर गुरुवार को एक तस्वीर साझा की जिसमें वह शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के साथ नजर आ रहे हैं, जिन्होंने वेंडिंग मशीन का उद्धाटन किया।

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "आज मुंबई सेंट्रल एसटी बस डिपो पर एक सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई। इसके समूचे राज्य और देश के अन्य जगहों पर भी स्थापित होने की उम्मीद है। आदित्य ठाकरे आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।" आदित्य ने भी अक्षय का धन्यवाद देते हुए कहा कि फिल्म जल्द 100 करोड़ की कमाई पार कर जाएगी। आदित्य ने ट्वीट करते हुए कहा, "फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। हमेशा अच्छा काम करने की प्रेरणा देने के लिए अक्षय कुमार जी आपका धन्यवाद।"

अक्षय की नवीनतम रिलीज फिल्म 'पैडमैन' मासिक धर्म और स्वच्छता का संदेश देती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com