'पैडमैन' रिलीज़ के बाद अक्षय को लेकर निर्देशक आर. बाल्की ने बोली इतनी बड़ी बात...

By: Sandeep Gupta Fri, 09 Feb 2018 2:32:43

'पैडमैन' रिलीज़ के बाद अक्षय को लेकर निर्देशक आर. बाल्की ने बोली इतनी बड़ी बात...

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित और बहुप्रचारित फिल्म ‘पैडमैन’ आज शुक्रवार 9 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ स्वयं अक्षय कुमार भी खासे आशान्वित नजर आ रहे हैं। वास्तविक जिन्दगी के ‘पैडमैन’ आर.मुरुगुनत्थम के जीवन पर आधारित इस फिल्म का लेखन व निर्देशक आर. बाल्की ने किया है जिन्हें दर्शक, ‘चीनी कम’, ‘पा’ और ‘की एण्ड का’ के लिए जानता है। वही फिल्म की रिलीज़ के बाद फिल्मकार आर. बाल्की का कहना है कि उनकी फिल्म 'पैडमैन' पूरी तरह से अक्षय कुमार के कंधों पर टिकी है। बाल्की ने यहां गुरुवार को 'से नो टू स्टिग्मा एंट टैबूज पीरियड' विषय पर पैनल चर्चा में हिस्सा लिया। जब बाल्की से पूछा गया कि क्या वह व्यावसायिक क्षेत्र में फिल्म बनाने को लेकर संजीदा नहीं थे इस पर उन्होंने कहा, "'पैडमैन' में अक्षय कुमार सबसे बड़े व्यावसायिक चेहरा हैं और वह जानते थे कि वह क्या करने जा रहे हैं क्योंकि मैं एक निश्चित भाषा के साथ एक निश्चित प्रकार की फिल्म बनाता हूं।"

उन्होंने बताया कि फिल्म को लेकर उनका नजरिया स्पष्ट था कि यह फिल्म उन लोगों के लिए नहीं है जो पहले से इस बारे में जानते हैं, यह उन लोगों के लिए हैं जो इस बारे में नहीं जानते हैं और उन्हें इसके प्रति संवेदनशील बनाए जाने की जरूरत है।

bollywood,padman,Akshay Kumar,r balki,twinkle khanna,sonam kapoor,radhika apte,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,पैडमैन,अक्षय कुमार,आर. बाल्की,ट्विंकल खन्ना,सोनम कपूर,राधिका आप्टे

बाल्की ने कहा कि अगर भावनाओं, पात्रों को देखा जो तो वे मसाला फिल्म की तरह नहीं हैं, लेकिन वे फिर भी एक तरह से कमर्शियल हैं क्योंकि वे अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर कर रहे हैं और इसका मकसद उन लोगों को संदेश देना है, जिनको ध्यान में रखकर यह फिल्म बनी है।

वही अगर फिल्म की कमाई को लेकर बात की जाए तो बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वालों का आंकलन है कि यह फिल्म पहले दिन 15 करोड़ की ओपनिंग लेगी। इसके साथ ही यह प्रथम तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ के लगभग कारोबार करने में सफल होगी। 20 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म को हिट होने के लिए 40 करोड़ का कारोबार करना होगा और यदि यह अपने प्रथम वीकेंड में 60 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाती है तो यह सुपरहिट मानी जाएगी।

भारत की 3000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हो रही ‘पैडमैन’ इस सप्ताह एकल रिलीज है जिसके चलते इसे न सिर्फ अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है अपितु सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म की माउथ पब्लिसिटी भी अच्छी होगी, ऐसा अनुमान है। पिछले दो सालों (26 जनवरी 2016 से 2018) में यह अक्षय कुमार की लगातार 6ठीं ऐसी फिल्म होगी जो 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com