व्हाइट टॉप और ब्लू जींस में जरीन खान ने सड़कों पर यूं बनाए बबल्स, वीडियो हुआ वायरल
By: Priyanka Maheshwari Sun, 09 June 2019 1:56:55
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जरीन खान (Zareen Khan) इन दिनों अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रही है। हाल ही में जरीन खान (Zareen Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जरीन (Zareen Khan) खान बबल्स बनाते हुए नजर आ रही है। अपनी इस वीडियो में जरीन खान (Zareen Khan) काफी क्यूट लग रही हैं।
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए जरीन खान (Zareen Khan) ने लिखा 'जब आप खुश हों और आपको पता हो कि ये बबल्स उड़ते हैं।' इस वीडियो में जरीन खान (Zareen Khan) व्हाइट टॉप और ब्लू जींस में दिखाई दे रही हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते ही यह वायरल हो गया। उनके इस वीडियो पर फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं।
'वीर' के बाद जरीन खान (Zareen Khan) बॉलीवुड की 'हाउसफुल 2', 'रेडी', 'हेट स्टोरी 3', 'वजह तुम हो', 'अक्सर 2' और '1921' जैसी फिल्मों में अपना किरदार निभा चुकी हैं। बॉलीवुड के साथ ही जरीन खान (Zareen Khan) कई पंजाबी फिल्मों में भी नजर आई हैं। उन्होंने पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के साथ फिल्म 'जट्ट जेम्स बॉन्ड' फिल्म में अपनी भूमिका अदा की है। अब वो जल्द ही पंजाबी मूवी 'डाका' में भी नजर आने वाली हैं।