वर्ष 2019: 10 सप्ताह, 6 बड़ी सफलताएँ और कमाई 900 करोड़ के पार
By: Geeta Tue, 05 Mar 2019 5:11:51
साल 2019 की शुरूआत बॉलीवुड के लिए धमाकेदार हुई। कई प्रदर्शित फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है और यह वास्तव में अच्छी खबर है। जनवरी से लेकर 1 मार्च तक प्रदर्शित हुई कई फिल्मों में से 4 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। इनमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (URI : The Surgical Strike), कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मणिकर्णिका: झांसी की रानी (Manikarnika: Jhansi Ki Rani), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की 'गली बॉय (Gully Boy)' और अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ शामिल हैं। और इन्हीं फिल्मों की राह पर इन दिनों कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’ जा रही है।
‘उरी (URI)’ अब तक की सबसे कामयाब फिल्म रही है जिसने 240 करोड़ तक का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। वर्ष 2018 के अन्तिम शुक्रवार को प्रदर्शित हुई वर्ष की अन्तिम फिल्म ‘सिम्बा (Simmba)’ को भी यदि वर्ष 2019 में शामिल कर लिया जाए तो 5 फिल्मों ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया है और ‘सिम्बा’ दूसरी 200 करोड़ी फिल्म है।
बॉलीवुड में सफलताओं का जश्न मनाते हुए, ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर टुटेजा ने ट्वीट किया—सिम्बा - ब्लॉकबस्टर, उरी - ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मणिकर्णिका - सेमी-हिट, गली बॉय—हिट, टोटल धमाल—सुपरहिट लुका-छुपी - सुपरहिट 10 सप्ताह में - 6 सफलताएँ और कितने अच्छे दिन चाहिए बॉलीवुड को।
#Simmba - Blockbuster#Uri - All Time Blockbuster #Manikarnika - Semi-hit#GullyBoy - Hit#TotalDhamaal - Superhit#LukaChuppi - Set to be Superhit
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) March 4, 2019
10 weeks - 6 successes
Aur kitne achche din chahiye in Bollywood?
लुका छुपी
यह याद किया जा सकता है कि भारत द्वारा संचालित बालाकोट हवाई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच, 1 मार्च को प्रदर्शित हुई कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) अभिनीत ‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’, हालांकि, यह फिल्म दर्शकों की आत्मा का संतुष्ट नहीं करती है, फिर भी उन्होंने खुले हाथों से इस लव इन ड्रामा का स्वागत किया।
सोमवार (4 मार्च) को फिल्म ने घरेलू बाजार में 40 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। तरण आदर्श ने लिखा, लुका-छुपी दिल जीत रही है और बॉक्स ऑफिस को लुभाने में लगी है ... 4था दिन महाशिवरात्रि अवकाश था, सोम शुक्रवार की तरह था, निश्चित रूप से पहला सप्ताह 50 करोड़ के पार। शुक्रवार को फिल्म ने 8.01 करोड़, शनिवार 10.08 करोड़, रविवार 14.04 करोड़, सोमवार 7.90 करोड़, टोटल 40.03 करोड़। भारतीय घरेलू बाजार पर।
#LukaChuppi is winning hearts and wooing BO... Makes most of the partial holiday [#Mahashivratri] on Day 4... Mon is at par with Fri... Will comfortably cross ₹ 50 cr in Week 1... Fri 8.01 cr, Sat 10.08 cr, Sun 14.04 cr, Mon 7.90 cr. Total: ₹ 40.03 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 5, 2019
टोटल धमाल
इस बीच, ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’, ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह फिल्म पहले ही 117 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर चुकी है। इसके बारे में ट्वीट करते हुए, तरण ने लिखा— टोटल धमाल एक नजर में ... पहला सप्ताह—94.55 करोड,़ 2सरा वीकेंड— 23.22 करोड़, कुल—117.77 करोड़। महाशिवरात्रि के चलते सोमवार को भी कारोबार स्थिर रहेगा।
#TotalDhamaal nears $ 5.5 mn in international arena... An impressive number, since the genre, generally, meets with extreme reactions #Overseas... Total after Wknd 2: $ 5.41 mn [₹ 38.38 cr]...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019
USA+Canada: $ 1.74 mn
UAE+GCC: $ 1.64 mn
UK: $ 555k
Australia: $ 428k
RoW: $ 1.01 mn
#TotalDhamaal shows excellent hold on [second] Mon... Partial holiday [#Mahashivratri] helps it surpass [second] Fri biz... Will cross ₹ 125 cr today... Eyes ₹ 150 cr... [Week 2] Fri 4.75 cr, Sat 7.02 cr, Sun 11.45 cr, Mon 6.03 cr. Total: ₹ 123.80 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 5, 2019
गली बॉय
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ‘गली बॉय (Gully Boy)’, जो 14 फरवरी को प्रदर्शित हुई नवीनतम उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बाजार में 132 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। तरण आदर्श ने इसके आंकड़ों को सोमवार को जारी करते हुए लिखा— गली बॉय—एक नजर में ... पहला सप्ताह—100.30 करोड़ [8 दिन] दूसरा सप्ताह—26.80 करोड़, 3सरा वीकेंड—5.83 करोड़, कुल— 134.21 करोड़।
#GullyBoy benefitted from the partial holiday [#Mahashivratri] on Mon... Biz on [third] Mon, therefore, was slightly higher than [third] Fri... Eyes ₹ 140 cr *lifetime biz*... [Week 3] Fri 1.18 cr, Sat 2.10 cr, Sun 2.55 cr, Mon 1.28 cr. Total: ₹ 134.21 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 5, 2019
मणिकर्णिका: झांसी की रानी
इस बीच, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी (Manikarnika: Jhansi ki Rani)’, जो कि गणतंत्र दिवस सप्ताहांत में प्रदर्शित हुई, ने भी फरवरी के मध्य में 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश किया। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने फिल्म पर डेटा देने के लिए 18 फरवरी को ट्वीट किया।
उन्होंने आंकड़े ट्वीट किए—मणिकर्णिका इन्वेस्टमेंट्स एंड रिटर्न्स बजट- 79 करोड़ प्रिंट + मार्केटिंग- 22 करोड़ डिजिटल राइट्स सोल्ड- 40 करोड़ सैटेलाइट राइट्स सोल्ड- 20 करोड़ डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स- 61 करोड़ इंडिया बिजनेस- 100.05 करोड़ स्टिल वर्ल्डवाइड – 152 करोड़ और स्टिल काउंटिंग ...
Manikarnika investments and returns
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 18, 2019
Budget- 79cr
Print+Marketing- 22cr
Digital rights sold- 40cr
Satellite rights sold- 20cr
Distribution rights- 61cr
India business - 100.05cr still counting
Worldwide - 152cr and still counting...
🙏🙏🙏🙏 @KairosKontent
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
जनवरी माह में प्रदर्शित हुई विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (URI: The Surgical Strike)’ का सफर बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी है। 1 मार्च को यह फिल्म अपने सफर के 8वें सप्ताह में प्रवेश कर गई है। अपने रिलीज के दो महीने बाद भी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कायम रखे हुए है। सोमवार को, तरण ने फिल्म के नवीनतम डेटा को देने के लिए ट्वीट किया— ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ एक नजऱ में ...
पहला सप्ताह—71.26 करोड़, दूसरा सप्ताह 62.77 करोड़, तीसरा सप्ताह—37.02 करोड़, 4था सप्ताह—29.34 करोड़, 5वाँ सप्ताह—18.74 करोड़, 6ठां सप्ताह—11.56 करोड़,7वां सप्ताह—6.68 करोड़, 8वां वीकेंड 2.32 करोड़, कुल कारोबार—239.69 करोड़ रुपये। ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर।
#UriTheSurgicalStrike continues its incredible run... Biz on [eighth] Mon [#Mahashivratri] is higher than [eighth] Fri... Crosses *lifetime biz* of #Simmba... Eyes ₹ 250 cr... [Week 8] Fri 38 lakhs, Sat 80 lakhs, Sun 1.18 cr, Mon 67 lakhs. Total: ₹ 240.38 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 5, 2019
सिम्बा
अंत में, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ‘सिम्बा (Simmba)’ बॉक्स ऑफिस पर गर्जना करते हुए, वैश्विक स्तर पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करते हुए घरेलू बाजार में 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए 200 करोड़ी क्लब में शामिल हुई। यह रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के करिअर की 3री फिल्म है जिसने 200 करोड़ी क्लब में उपस्थिति दर्ज करवाने में सफलता प्राप्त की है। इससे पहले उनकी शाहरुख खान के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और अजय देवगन के साथ ‘गोलमाल अगेन’ ऐसी फिल्में रही हैं। करण जौहर ने जनवरी में ट्वीट कर कहा था—200 करोड़ का आंकड़ा पार किया !!!!!!! सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया !!!!!
Crossing the 200 crore mark!!!!!!! #SIMMBA ruling the box office!!!!! #RohitShetty @RanveerOfficial #SaraAliKhan @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies @apoorvamehta18 pic.twitter.com/DnXPqz0oyl
— Karan Johar (@karanjohar) January 9, 2019