महिला दिवस के मौके पर यामी गौतम ने दिया जवान लड़कियों को एक खास संदेश! VIDEO
By: Geeta Fri, 08 Mar 2019 6:06:16
इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ देने वाली अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) ने महिला दिवस (Women's Day) के मौके पर युवा लड़कियों को एक खास संदेश दिया है जिसमें उन्होंने युवाओं के हौंसलों को बढ़ावा दिया है। कुछ दिन पहले ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोडक़र फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में यामी गौतम (Yami Gautam) ने बेहतरीन अभिनय किया था। एक खुफिया अधिकारी के उनके जोरदार किरदार को दर्शकों और आलोचकों ने खूब सराहा। हाल ही में यह बताया गया था कि भारत की बहुत सारी जवान लड़कियों ने सोशल मीडिया पर और ईमेल के जरिए यामी तक अपनी यह बात पहुँचाई और कहा कि वे ‘उरी’ फिल्म में उनकी अदाकारी को देखने के बाद उन्हें बहुत ज़्यादा प्रेरणा मिली। उन्होंने यह इच्छा भी जताई कि वे सामाजिक चलन के खिलाफ फौज में शामिल होना और देश के बाकी मर्दों की तरह देश की सेवा करना चाहती हैं।
‘उरी’ देखने के बाद उनके इरादों, इच्छाशक्ति और देश की सेवा करने के उनके जज्बे से प्रभावित होकर यामी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए भारत की उन सभी बहादुर युवा लड़कियों का शुक्रिया अदा किया और वीडियो मैसेज पर इन जवान जोशीली लड़कियों के ख्यालों को देखकर अपनी खुशी का इजहार किया।
यामी ने कहा, ‘मैं आप सभी को कुछ बताना चाहती हूँ। भारत में ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को सेनाओं में शामिल होने की हिम्मत दिखाते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। उनकी तादाद बढ़ती ही जा रही है जो बहुत ख़ुशी की बात है और मुझे लगता है कि इससे एक ऐसी बेहद मजबूत, सशक्त, सकारात्मक राह तैयार हो जाती है कि कुछ ऐसी हिम्मतवाली महिलायें हैं जिनसे मौजूदा पीढ़ी की जवान लड़कियाँ कुछ सीख सकती हैं, उन्हें अपना आदर्श मान सकती हैं और राष्ट्र की सेवा करने के लिए उनसे प्रेरणा ले सकती हैं। इसलिए जैसा वे बनना चाहती हैं, जो वे बनना चाहती हैं ऐसे कुछ नए आदर्श, नए असली नायक और आशा की एक नई लहर पैदा करने में उनकी मदद करके आईये इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मनायें और उनके उद्देश्य को और भी बड़ा बनाने में उनकी मदद करें।’