जुम्बा विशेषज्ञ गीना ग्रांट के साथ काम करेंगी यामी गौतम

By: Geeta Sat, 16 Mar 2019 5:13:58

जुम्बा विशेषज्ञ गीना ग्रांट के साथ काम करेंगी यामी गौतम

इस वर्ष की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी’ देने वाली यामी गौतम (Yami Gautam) अब जुम्बा विशेषज्ञ गीना ग्रांट (Zumba instructor Gina Grant ) के साथ एक फन फिटनेस कार्यक्रम का प्रचार करती नजर आएंगी। ये दोनों फिलहाल इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसका खुलासा होगा। यामी ने एक बयान में कहा, मैं फिट रहने के इस अद्भुत तरीके को बढ़ावा देने के लिए बहुत उत्साहित हूं। जुम्बा को दुनिया भर में प्यार मिलता है और मुझे इसे भारत लाने की प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिला है। मैंने हमेशा अपनी निजी फिटनेस प्रक्रिया में मजा खोजने के लिए अलग-अलग तरीकों का प्रयोग पसंद करती हूं और जुम्बा नृत्य के साथ फिटनेस के सौंदर्यशास्त्र को जोड़ती है।

इस बात में कोई शक नहीं है कि यामी गौतम बॉलीवुड में सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करने वाले लोगों को फिटनेस के लिए उनके जुनून के बारे में पता है और इस माया नगरी में वह सबसे अधिक एथलेटिक शख्सियतों में से एक हैं। वह कभी भी फिटनेस के केवल पुराने तरीकों पर निर्भर नहीं रहती हैं और हमेशा अपनी फिटनेस को बेहतर बनाने के लिए कुछ नया करने की कोशिश करती हैं, इसलिए इस एक्ट्रेस ने अब फिटनेस के लिए पूरे जोश के साथ ज़ुम्बा की ओर ध्यान दिया है।

yami gautam,zumba instructor gina grant,fitness,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,यामी गौतम,जुम्बा विशेषज्ञ गीना ग्रांट

इस बार वह फिटनेस के इस वल्र्ड फेमस तरीके के जरिए खुद के साथ-साथ सभी लोगों को फायदा पहुंचाना चाहती हैं, और इसी वजह से उन्होंने अमेरिका से दुनिया के सबसे बड़े ज़ुम्बा इंस्ट्रक्टर, जीना ग्रांट के साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है। जीना और यामी भारत के लोगों के लिए इस हाई आक्टैन फिटनेस वर्कआउट के क्रेज को आगे बढ़ाने के लिए, फिटनेस के इस बेहद खास प्रोजेक्ट पर साथ मिलकर काम करने वाली हैं, और इसके लिए जीना भारत आ रही हैं। जीना ग्रांट ने अमेरिका में जेसन डेरुलो, और मेगन ट्रेनर जैसे संगीत की दुनिया के कई सितारों के साथ काम किया है।

yami gautam,zumba instructor gina grant,fitness,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,यामी गौतम,जुम्बा विशेषज्ञ गीना ग्रांट

इस एसोसिएशन के जरिए फिटनेस के दो फायरब्रांड साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि भारतीयों के बीच वर्कआउट के इस बिल्कुल नए और मज़ेदार तरीके को बढ़ावा दिया जा सके। इससे पहले भी फिटनेस के तरीकों में नयापन लाने के लिए जिम से दूर रहने और अपने फिटनेस गोल्स को हासिल करने के लिए पोल डांसिंग पर यामी ने काफी मेहनत की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com