लोकसभा चुनावों को प्रभावित कर सकती है ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’, 12 अप्रैल को होगी प्रदर्शित

By: Geeta Fri, 15 Mar 2019 4:36:43

लोकसभा चुनावों को प्रभावित कर सकती है ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’, 12 अप्रैल को होगी प्रदर्शित

लोकसभा चुनावों के मद्दे नजर भाजपा को फायदा पहुँचाने की दृष्टि से नरेन्द्र मोदी बॉयोपिक को तेजी के साथ पूरा किया गया है। इस फिल्म की अन्तिम चरण की शूटिंग इन दिनों मुम्बई में जारी है। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने इस फिल्म को पूरा होने से पहले ही इसकी प्रदर्शित तिथि 12 अप्रैल घोषित कर दी है। लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं। इस फिल्म के प्रभाव से चुनाव नतीजों पर असर पड़ेगा यह तय है। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार ओमंग कुमार कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सरबजीत, उड़ता पंजाब सरीखी फिल्में बनाई हैं।

ahmedabad,akshat r saluja,anjan shrivastav,barkha bisht sengupta,boman irani,darshan kumaar,eros now,kutch-bhuj,manoj joshi,modi,narendra modi,omung kumar,pm narendra modi,prashant narayanan,rajendra gupta,sandip ssingh,uttarakhand,vivek anand oberoi,yatin karyekar,zarina wahab ,पीएम नरेन्द्र मोदी,नरेन्द्र मोदी बायोपिक,विवेक ओबेरॉय,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी  में

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर 2014 के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत और अंत में प्रधानमंत्री बनने तक के नरेंद्र मोदी के सफर को दिखाया जाएगा। अहमदाबाद, कच्छ-भुज और उत्तराखंड के बाद फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग वर्तमान में मुंबई में हो रही है। निर्माता संदीप सिंह ने एक बयान में कहा, ‘यह एक बहुत ही खास फिल्म है और एक ऐसी कहानी है जिसे बताने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि यह कहानी दर्शकों को प्रेरित करेगी।’ इस फिल्म के बारे में बात करते हुए फिल्म निर्माता आनंद पंडित, जो इससे पहले ‘सत्यमेव जयते’, ‘प्यार का पंचनामा-2’ और ‘टोटल धमाल’ का निर्माण कर चुके हैं, कहते हैं कि उनके लिए फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का निर्माण करना सम्मान की बात है। पंडित ने एक बयान में कहा, नरेंद्र मोदीजी की कहानी न केवल प्रेरणादायक है बल्कि हर मामले में खास है। इस परियोजना का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।

ahmedabad,akshat r saluja,anjan shrivastav,barkha bisht sengupta,boman irani,darshan kumaar,eros now,kutch-bhuj,manoj joshi,modi,narendra modi,omung kumar,pm narendra modi,prashant narayanan,rajendra gupta,sandip ssingh,uttarakhand,vivek anand oberoi,yatin karyekar,zarina wahab ,पीएम नरेन्द्र मोदी,नरेन्द्र मोदी बायोपिक,विवेक ओबेरॉय,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी  में

फिल्म में प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा, आनंद पंडित एक अनुभवी निर्माता हैं जिन्होंने शानदार फिल्में बनाई हैं। यह शानदार है कि वह इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस बायोपिक की टीम को उनकी अंतर्दृष्टि की जरूरत थी। इसके साथ ही फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब, बरखा बिश्त सेनगुप्ता भी शामिल हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com