‘जंगली’ ट्रेलर जारी: एक्शन का तगड़ा डोज, चर्चा में रहेंगे विद्युत जामवाल

By: Geeta Thu, 07 Mar 2019 7:09:26

‘जंगली’ ट्रेलर जारी: एक्शन का तगड़ा डोज, चर्चा में रहेंगे विद्युत जामवाल

बॉलीवुड के कमांडो विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म ‘जंगली (Junglee Trailer)’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जब से इस फिल्म का पहला टीजर सामने आया था, तभी दर्शकों में ‘जंगली’ के ट्रेलर का इंतजार हो रहा था। हॉलीवुड के सुप्रसिद्ध निर्देशक चक रसेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म के तमाम एक्शन दृश्य विद्युत जामवाल ने स्वयं तैयार किए हैं। इस फिल्म के साथ वे बतौर स्टंट निर्देशक भी जुड़े हैं।

vidyut jammwal,junglee,junglee trailer released,junglee movie,vidyut jammwal movie,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi , विद्युत जामवाल,जंगली ट्रेलर रिलीज,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

चक रसल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जंगली (Junglee)’ अलग विषय पर बनी फिल्म है, जिसमें इंसान और जानवर की दोस्ती को गहराई से दिखाया गया है। ट्रेलर में विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की जानवरों के साथ गहरी दोस्ती और कैसे विद्युत अपनी जान पर खेल कर जंगल बचाते हैं, दिखाया गया है। फिल्म में विद्युत जामवाल ने जानवरों के डॉक्टर का किरदार निभाया है।

ट्रेलर में ही विद्युत (Vidyut Jammwal) कई बेहतरीन एक्शन सीन्स करते नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं। देते दिखाई दे रहे हैं, जो दर्शकों को रोमांचित करने के लिए काफी है। वहीं दूसरी ओर ट्रेलर की शुरुआत में ही मैन एंड एनिमल का फील देते हुए राजेश खन्ना की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ की झलक भी नजर आती है। ‘जंगली’ में विद्युत के साथ ही आशा भट्ट, मकरंद देशपांडे, अतुल कुलकर्णी और पूजा सावंत अहम किरदार निभाते दिखेंगे। इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 5 अप्रैल 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com