9वें सप्ताह में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, सप्ताहांत का कारोबार आश्चर्यजनक
By: Geeta Mon, 11 Mar 2019 6:53:19
गत 11 जनवरी को प्रदर्शित हुई निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की आदित्य धर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों ने कल्पना नहीं की होगी कि यह फिल्म अपने प्रस्तुतीकरण, विषय, बेहतरीन निर्देशन और बेमिसाल अभिनय के चलते दर्शकों को इतना ज्यादा प्रभावित करेगी कि यह कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी और सबसे बड़ी बात यह कि ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ अपने सफर को 9 सप्ताह तक लगातार जारी रख सकेगी।
#UriTheSurgicalStrike biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2019
Week 1: ₹ 71.26 cr
Week 2: ₹ 62.77 cr
Week 3: ₹ 37.02 cr
Week 4: ₹ 29.34 cr
Week 5: ₹ 18.74 cr
Week 6: ₹ 11.56 cr
Week 7: ₹ 6.67 cr
Week 8: ₹ 3.83 cr
Weekend 9: ₹ 1.08 cr
Total: ₹ 242.27 cr
India biz. ALL TIME BLOCKBUSTER.
अपने देश भक्ति के जज्बे से इस फिल्म ने जिस तरह से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है उसकी मिसाल वर्षों तक दी जाएगी। बॉक्स ऑफिस पर इस रविवार को इस फिल्म ने अपने 59 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। 9वें सप्ताह के वीकेंड में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने 1.08 करोड़ का कारोबार किया है। रविवार को 59वें दिन इस फिल्म ने 50 लाख का कारोबार किया है, जो आश्चर्यजनक माना जा रहा है। आज जहाँ फिल्में बमुश्किल दो या तीन सप्ताह का सफर पूरा कर पाती हैं ऐसे में किसी फिल्म का 9 सप्ताह तक चलना अपने आप में एक मिसाल है।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना स्टारर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने अपनी रिलीज के 59 वें दिन यानि रविवार को भी 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने अपना कुल कारोबार 242.27 करोड़ कर लिया है। कुछ दिन पूर्व ही इस फिल्म ने रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ के लाइफ टाइम कारोबार 240.31 करोड़ को पीछे छोड़ा है। फिल्म के अब भी 250 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।