कैटरीना के साथ ‘प्रेम कहानी’ में नजर आ सकते हैं विक्की कौशल

By: Geeta Wed, 01 May 2019 6:03:22

कैटरीना के साथ ‘प्रेम कहानी’ में नजर आ सकते हैं विक्की कौशल

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों कैटरीना कैफ को लेकर रोज कुछ न कुछ नया सुनने को मिल रहा है। कुछ दिनों पूर्व ही उन्होंने अक्षय कुमार के साथ ऑफर दो में से एक फिल्म को चुना और दूसरी को ठुकराया दिया था, जिसके चलते उनकी काफी चर्चा हुई। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यह संकेत भी दिया था कि आगामी वर्ष ईद के मौके पर इंशाअल्लाह और सूर्यवंशी का टकराव नहीं होगा। उनके इस बयान ने भी काफी सुर्खियाँ पाई थी। अब उनके बारे में कहा जा रहा है कि आने वाले समय में वे विक्की कौशल के साथ एक प्रेम कहानी में नजर आ सकती हैं जिसका निर्माण रॉनी स्क्रूवाला कर सकते हैं। रॉनी स्क्रूवाला सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उनके द्वारा निर्मित सोन चिडिय़ा बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई, जबकि ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ब्लॉकबस्टर हो गई। एक मीडिया पोर्टल की ताजा खबर के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही एक लव स्टोरी ड्रामा के लिए हाथ मिलाने जा रहे हैं। पोर्टल के सूत्र के अनुसार, ‘कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की नई फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करेंगे, जो अपनी सफल फिल्मों के लिए जाने जाते रहे हैं। उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद विक्की कौशल, आदित्य धर और रॉनी स्क्रीवाला एक पीरियड ड्रामा के लिए भी हाथ मिला रहे हैं, लेकिन कैटरीना स्टारर फिल्म अलग है।’

vicky kaushal,katrina kaif,vicky kaushal new movie,katrina kaif new movie,ronnie screwvala,uri the surgical strike,entertainment,bollywood ,विक्की कौशल,कैटरिना कैफ,रोनी  स्क्रूवाला,भारत,सलमान खान,सूर्यवंशी,अक्षय कुमार,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

सूत्र ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया है कि, ‘कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की आने वाली फिल्म एक प्रेम कहानी होगी, जो रियल लाइफ से इन्सपायर होगी। हाल में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की ‘केदारनाथ’ प्रदर्शित हुई थी, जो रियल लाइफ इश्यू से इन्सपायर थी, कैटरीना और विक्की की फिल्म भी इसी तरह की कहानी पेश करेगी।’

बताया जा रहा है कि अभी यह विचार सिर्फ निर्माताओं के दिमाग में है। अगर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों इस फिल्म के लिए तैयार होते हैं तभी बाकी चीजों को फाइनलाइज किया जाएगा। दोनों की डेट्स और फीस पर चर्चा होना बाकी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com