बॉक्स ऑफिस की फिसलन पर फिसली ‘उरी’, गुरुवार को 200 करोड़

By: Geeta Wed, 06 Feb 2019 4:48:39

बॉक्स ऑफिस की फिसलन पर फिसली ‘उरी’, गुरुवार को 200 करोड़

पिछले एक माह से लगातार सफलता का परचम लहरा रही ‘उरी (URI)’ के कारोबार में ढलान दिखाई दे रही है। अपने सफर के 26वें दिन तक इस फिल्म ने कुल कारोबार के आंकड़े को 194.90 करोड़ तक पहुँचा लिया है और बुधवार व गुरुवार को यह फिल्म 6 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए स्वयं को 200 करोड़ी क्लब में पहुँचाने में सफल हो जाएगी यह पक्का है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के हिस्से में आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह करने की कहानी पर बनी आदित्य धर की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (URI : The Surgical Strike)’ ने अपने सफर के 26वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.63 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। उसका कारोबार उसकी प्रतिद्वंद्वी ‘मणिकर्णिका’ से ज्यादा आ रहा है।

bollywood,uri,uri the surgical strike,uri box office,uri box office report ,बॉलीवुड,उरी,उरी की कमाई,उरी की बॉक्स ऑफिस कमाई

एक मीडियम बजट की फिल्म का चौथे हफ्ते में भी इतनी बेहतरीन कमाई करना अपने आप यह सुनिश्चित करता है कि यह फिल्म दर्शकों को दोबारा सिनेमाघरों में खींचने में सफल हुई है। प्रदर्शन के पहले दिन फिल्म ने 8 करोड़ 20 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी। यह इस वर्ष की सबसे बड़ी ओपनिंग थी जिसे बाद में कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ ने तोड़ा था। कंगना की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.71 करोड़ का कारोबार किया था। यह इस वर्ष की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। ‘उरी’ फिल्म ने पहले सप्ताह में 71.26 करोड़, दूसरे सप्ताह में 62.77 करोड़, तीसरे सप्ताह में 37.6 करोड़ और चौथे वीकेंड में 18.67 करोड़ का कारोबार किया है।

bollywood,uri,uri the surgical strike,uri box office,uri box office report ,बॉलीवुड,उरी,उरी की कमाई,उरी की बॉक्स ऑफिस कमाई

आगामी सप्ताह ‘उरी’ को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। इस शुक्रवार को एक साथ 6 फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसमें एक हॉलीवुड फिल्म शामिल है, जिसको लेकर युवा दर्शकों में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। इन फिल्मों के कारण ‘उरी’ का न सिर्फ कारोबार कम होगा अपितु उसकी स्क्रीन्स और शोज में भी कमी आएगी। इन सबके बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी यह निश्चित है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com