‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को नहीं हरा पाई ‘टोटल धमाल’, जारी है कारोबार
By: Geeta Mon, 25 Feb 2019 4:01:05
गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई निर्माता निर्देशक इन्द्र कुमार की फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका करते हुए तीन दिन में 62 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इतने बड़े स्तर पर कामयाबी प्राप्त करने के बाद भी यह फिल्म एक मामले में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (URI: The Surgical Strike)’ से मात खा गई है। वह यह है कि ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ ‘उरी (URI)’ के कारोबार को प्रभावित करने में नाकामयाब हुई है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा अभी भी बरकरार है।
शुक्रवार को ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ के चलते इसके कारोबार में गिरावट आई थी। 7वें सप्ताह के पहले दिन ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (URI: The Surgical Strike)’ पहली बार 1 करोड़ से नीचे आई लेकिन इसने शनिवार और रविवार को फिर से उछाल लिया। अपने प्रदर्शन के 45वें दिन अर्थात् रविवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.80 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। 45 दिन में यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 234.71 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
#UriTheSurgicalStrike biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2019
Week 1: ₹ 71.26 cr
Week 2: ₹ 62.77 cr
Week 3: ₹ 37.02 cr
Week 4: ₹ 29.34 cr
Week 5: ₹ 18.74 cr
Week 6: ₹ 11.58 cr
Weekend 7: ₹ 4 cr
Total: ₹ 234.71 cr
India biz.
ALL TIME BLOCKBUSTER.
#UriTheSurgicalStrike is super-strong, despite #TotalDhamaal [mass circuits+metros] and #GullyBoy [metros] proving tough opponents... Crosses ₹ 81 cr in Mumbai circuit, ₹ 45 cr in DelhiUP circuit... [Week 7] Fri 69 lakhs, Sat 1.51 cr, Sun 1.80 cr. Total: ₹ 234.71 cr. India biz
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2019
#TotalDhamaal hits the ball out of the park... Swims past ₹ 60 cr... Word of mouth came into play on Day 1 itself... Terrific in mass circuits... Big growth at metros/plexes [Day 2 and 3]... Fri 16.50 cr, Sat 20.40 cr, Sun 25.50 cr. Total: ₹ 62.40 cr. India biz. 👍👍👍
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2019
आगामी सप्ताह यह फिल्म अपने सफर के आठवें सप्ताह में प्रवेश करने जा रही है। हालांकि तब इसके सामने बॉक्स ऑफिस पर ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और भूमि पेडनेक (Bhumi Pednekar) कर की ‘सोन चिडिय़ा (Sonchiraiya)’ और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की ‘लुका छिपी (Luka Chuppi)’ भी होंगी जिनके चलते ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (URI: The Surgical Strike)’ के कारोबार में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसकी वजह इसके शो व स्क्रीन्स में कमी होना रहेगा।
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किक (Kick)’ को पछाडऩे में सफल रही इस फिल्म का अगला टारगेट रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ‘सिम्बा (Simmba)’ है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ का लाइफ टाइम कारोबार किया है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या ‘उरी’ उसके इस रिकॉर्ड को तोडऩे में सफल हो पाती हैं या नहीं।