‘टोटल धमाल’: कमाई का सिलसिला जारी, 13वें दिन कमाई इतने करोड़
By: Geeta Thu, 07 Mar 2019 9:47:04
निर्माता निर्देशक इन्द्र कुमार की हालिया प्रदर्शित ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ का बॉक्स ऑफिस (Total Dhamaal Box Office) पर कमाई का सिलसिला जारी है। इस फिल्म ने अपने प्रदर्शन के 13वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जो कमाई की है, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह आगामी सप्ताह 150 करोड़ के आंकड़ें को छूने में सफल हो जाएगी। अपने 13 दिन के सफर में इसने अब तक कुल मिलाकर 130 करोड़ का कारोबार कर लिया है। गुरुवार 14वें दिन को लेकर अनुमान है यह 2.50 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 133 करोड़ तक पहुँचाने में सफल हो जाएगी।
#TotalDhamaal is holding very well in mass circuits/single screens... Metros [multiplexes] have slowed down, while Tier-2 cities are strong... [Week 2] Fri 4.75 cr, Sat 7.02 cr, Sun 11.45 cr, Mon 6.03 cr, Tue 3.20 cr, Wed 3 cr. Total: ₹ 130 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 7, 2019
तरण आदर्श ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है, ‘फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) मास सेंटर्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में शानदार कारोबार कर रही है। फिल्म की कमाई मेट्रो सिटीज में थोड़ी कम हुई है लेकिन उसका फिल्म पर बहुत प्रभाव नहीं पड़ रहा है। टोटल धमाल ने अपने 13वें दिन 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसको मिलाकर इसकी अब तक की कुल कमाई 130 करोड़ रुपये हो गई है।’
कहा जा रहा था कि इस फिल्म को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’ से मुकाबला करना पड़ेगा लेकिन ऐसा कुछ नजर नहीं आया। फिल्म समीक्षकों ने टोटल धमाल (Total Dhamaal) को पूरी तरह से नकार दिया था, इसके बावजूद दर्शकों का क्रेज इस फिल्म के प्रति लगातार बना हुआ है जिसके चलते यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। फिल्म के हास्य दृश्यों ने बच्चों को खासा प्रभावित किया है, जिसके चलते पूरा परिवार ही फिल्म देखने पहुँच रहा है। साथ ही फिल्म में दिखाए गए जानवरों के माध्यम से दिया गया संदेश भी दर्शकों को पसन्द आ रहा है।
#LukaChuppi is rock-steady on Day 6... With Week 1 closing at ₹ 53 cr+, the job is done... It’s already a success, but how big a success will be clear in Week 2... Fri 8.01 cr, Sat 10.08 cr, Sun 14.04 cr, Mon 7.90 cr, Tue 5.04 cr, Wed 4.60 cr. Total: ₹ 49.67 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 7, 2019