‘टोटल धमाल’: वर्ष की 2री सबसे बड़ी फर्स्ट वीक ग्रॉसर, ‘गली बॉय’ से पिछड़ी
By: Geeta Fri, 01 Mar 2019 6:04:42
पिछले एक सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर तमाम प्रकार के विरोधों के बावजूद सफलता का परचम लहरा रही इन्द्र कुमार की फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ वर्ष 2019 की दूसरी सबसे बड़ी फस्र्ट वीक ग्रॉसर फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 94.55 करोड़ का कारोबार किया है। इस वर्ष की पहले सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रणवीर सिंह की ‘गली बॉय (Gully Boy)’ रही है जिसने 8 दिन में 100.30 करोड़ का कारोबार किया था।
एक नजर उन 5 फिल्मों पर जिन्होंने इस वर्ष पहले सप्ताह में सर्वाधिक कमाई की है—
गली बॉय—100.30 करोड़
टोटल धमाल—94.55 करोड़
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक—71.26 करोड़
मणिकर्णिका: झांसी की रानी—61.15 करोड़
ठाकरे—31.60 करोड़
#TotalDhamaal has found widespread acceptance by families/kids... This factor will ensure ample footfalls in Weekend 2, despite two significant releases: #LukaChuppi and #SonChiriya... Week 2 will give an idea of its *lifetime biz* and whether it will touch/cross ₹ 150 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 1, 2019
तरण आदर्श ने टोटल धमाल (Total Dhamaal) के 7 दिनों के आंकडे जारी करते हुए बताया है कि इस फिल्म अब तक 94.95 करोड़ का कारोबार किया है। गुरुवार को 7वें दिन इस फिल्म ने 6.50 करोड़ का कारोबार किया। गत 22 फरवरी को प्रदर्शित हुई निर्माता निर्देशक इन्द्र कुमार की फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म एक सप्ताह का सफर पूरा कर चुकी है। अपने दूसरे सप्ताह में इस फिल्म को ‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’ और ‘सोन चिडिय़ा’ से कड़ा मुकाबला करने को मिल रहा है। ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ ने एक सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 94.55 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए यह तय है कि यह फिल्म अपने दूसरे सप्ताह के पहले शुक्रवार को 100 करोड़ के आंकड़े को प्राप्त करने में सफल हो जाएगी। गुरुवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 95 करोड़ पास पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। ओपनिंग दिन पर 16.50 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने शनिवार को 20.40 करोड़, रविवार को 25.50 करोड़, सोमवार को 9.85 करोड़, मंगलवार को 8.75 करोड़, बुधवार को 7.05 करोड़ और गुरुवार 7वें दिन 6.50 करोड़ का कारोबार किया, जिसके चलते यह 7 दिन में स्वयं को 94.55 करोड़ तक पहुंचाने में सफल हो गई है।
इस फिल्म को न सिर्फ बच्चों ने अपितु परिवारिक ऑडियंस ने भी बहुत पसन्द किया है। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी इसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। मेट्रो सिटीज के साथ-साथ मझोले और छोटे सेन्टरों पर इस फिल्म ने कमाल का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। उनका कहना है कि इस फिल्म की सफलता में सबसे बड़ा हाथ नॉर्मल टिकट दर का रहना भी है। इस फिल्म के लिए मल्टीप्लेक्स में टिकट दरों में वृद्धि नहीं की गई थी। तमाम प्रकार की आलोचनाओं के बावजूद ‘टोटल धमाल’ को दर्शकों ने पसन्द किया है। इस फिल्म ने अपने तीन दिन के सफर में ही इन्द्र कुमार ही धमाल सीरीज की दूसरी फिल्म ‘डबल धमाल’ के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोडऩे में कामयाबी प्राप्त की है। डबल धमाल का कुल लाइफ टाइम कारोबार 46 करोड़ रहा था।