‘तनु वेड्स मनु’ के अगले भाग के लिए करना होगा अभी और इंतजार

By: Geeta Mon, 11 Mar 2019 6:54:36

‘तनु वेड्स मनु’ के अगले भाग के लिए करना होगा अभी और इंतजार

कंगना रनौत के करिअर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो चुकी ‘तनु वेड्स मनु’ के अगले भाग को देखने के लिए दर्शकों को कुछ और साल इंतजार करना पड़ेगा। कंगना रनौत की हिट फ्रेंचाइजी ‘तनु वेड्स मनु’ के दोनों की भागों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था। विशेष कर दूसरे भाग ने जिसने 140 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। यह कंगना के साथ ही आनन्द एल राय के करिअर की भी सबसे बड़ी सफल फिल्म साबित हुई थी। इस फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों का निर्देशन आनन्द ने किया था। काफी वक्त से कयास लगाए जा रहे हैं इसका तीसरा भाग भी बनेगा। इतना ही नहीं, खुद कंगना ने मणिकर्णिका: झांसी की रानी के प्रमोशन के वक्त स्वीकार किया था कि फिल्म का तीसरा भाग बनाया जा रहा है और आनन्द जल्द ही इस बारे में आधिकारिक घोषणा करेंगे।

kangana ranaut,tanu weds manu,tanu weds manu sequel,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कंगना रानौत,तनु वेड्स मनु,तनु वेड्स मनु सीक्वल,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

हालांकि सूत्रों की मानें तो फिल्म के तीसरे भाग के आइडिया पर अभी विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस फ्रेंचाइजी के राइटर हिमांशु शर्मा को अब तक कहानी आगे बढ़ाने के लिए कोई सही स्क्रिप्ट नहीं मिली है। फिलहाल जहाँ तक सम्भव है यह फिल्म इस साल तो शुरू नहीं हो सकती है। ऐसे में दर्शकों को इस फिल्म के तीसरे भाग के लिए कम से कम तीन साल तक तो इंतजार करना ही पड़ेगा।

kangana ranaut,tanu weds manu,tanu weds manu sequel,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कंगना रानौत,तनु वेड्स मनु,तनु वेड्स मनु सीक्वल,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

कंगना रनौत की गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शित हुई ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर इस वर्ष की 100 करोड़ी फिल्मों की सूची में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। हालांकि इस फिल्म से जितनी उम्मीदें थीं वो बॉक्स ऑफिस पर पूरी नहीं हो पाई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ अपनी लागत निकालने में सफल हुई। इस फिल्म ने अपना मुनाफा इसके सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स के साथ विभिन्न प्रकार अन्य राइट्स के जरिये प्राप्त किया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने अपनी लागत के अतिरिक्त 55 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा इस तरह से कमाया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com