‘तनु वेड्स मनु-3’, राजा अवस्थी के किरदार पर बनेगा स्पिन ऑफ
By: Geeta Mon, 01 July 2019 5:12:14
नीरज पांडे ने बॉलीवुड में ‘स्पिन ऑफ’ फिल्मों को बनाना शुरू किया है और अब यह धीरे-धीरे बॉलीवुड में गति पकडऩे लगा है। बॉलीवुड के गलियारों में इस वक्त इस बात की चर्चा हो रही है कि आनन्द एल राय अपनी सफल सीरीज तनु वेड्स मनु का तीसरा भाग बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जिसमें नायिका के तौर पर कंगना रनौत ही नजर आएंगी। माधवन इस फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं यह नहीं कहा जा सकता । लेकिन जिम्मी शेरगिल राजा के रूप में फिर नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि यह फिल्म राजा के किरदार पर ही होगी।
इस बारे में जिम्मी का कहना है कि इस वक्त तो इस पार्ट पर कोई विकास नहीं हुआ है और अगर होता है तो आनन्द इस बारे में जरूर सूचित करेंगे। लेकिन हां यह तो तय है कि इसका अगला पार्ट जरूर बनेगा। इसके अलावा जिम्मी का कहना है कि इस फिल्म में उनके निभाए किरदार राजा अवस्थी पर स्पिन ऑफ भी मुमकिन है। अगर कोई सही कहानी उनके किरदार को विस्तार से पेश करे। जिम्मी को लगता है कि यह एक रोचक फिल्म होगी।
जिम्मी शेरगिल इस फिल्म के दोनों भागों में राजा के रूप में नजर आ चुके हैं, जिन्हें नायिका नहीं मिल पाती है। हाल ही में प्रदर्शित हुई अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में भी उन्हें नायिका नहीं मिल पाई थी।