‘मेंटल’ अब ‘जजमेंटल’, शीर्षक बदलने से पहले तीन और नामों पर हुई चर्चा

By: Geeta Mon, 01 July 2019 00:42:30

‘मेंटल’ अब ‘जजमेंटल’, शीर्षक बदलने से पहले तीन और नामों पर हुई चर्चा

शनिवार को एकता कपूर ने अपनी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का शीर्षक बदलने की घोषणा की है। अब यह फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के नाम से प्रदर्शित होगी। कहा जा रहा है कि इस शीर्षक को फाइनल करने से पहले निर्माताओं ने इसके तीन और शीर्षकों पर खूब विचार किया लेकिन अन्त में इसी नाम से फिल्म प्रदर्शित करने की घोषणा की।

rajkumar rao,judgemental hai kya,kangana ranaut,kangna rajkumar,mental hai kya,entertainment,bollywood ,राजकुमार राव, कंगना रनौत, जजमेंटल है क्या

इस बारे में स्वयं कंगना रनौत ने मीडिया से कहा, फिल्म में मेरे किरदार का नाम बॉबी ग्रेवाल बाटलीवाला है। तो पहले सोचा गया कि क्यों न टाइटल बॉबी मेंटल है क्या किया जाए। फिर सेंटीमेंटल है क्या के प्रस्ताव आए पर एकता को वे सब पसन्द नहीं आ रहे थे। फिर सिर्फ बॉबी रखने का सुझाव आया लेकिन यह नाम आरके फिल्म्स के पास था, जिसे हम नहीं ले सकते थे। मामला उलझ रहा था और हम पहले से ही तीन प्रदर्शन तिथियों में बदलाव कर चुके थे इसलिए हमने जजमेंटल है क्या को फाइनल किया। संयोग से यह सेंसर को भी पसन्द आया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com