2020 में आएगी ‘तनु वेड्स मनु-3’, कंगना रनौत को लेकर बनेगी फिल्म
By: Geeta Mon, 01 July 2019 4:55:12
तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu) की पिछली दो सफलताओं को देखते हुए कहा जा रहा है कि इसका तीसरा भाग भी बनाया जाएगा। निर्देशक आनन्द एल राय के करीबियों का कहना है कि आनन्द बतौर निर्माता निर्देशक चार फिल्मों पर काम करने की योजना बना रहे हैं जिसमें एक तनु वेड्स मनु का तीसरा भाग भी है, जो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को ही बतौर हीरोइन लेकर बनाई जानी है।
कंगना रनौत की तारीखें मिलते ही शुरू होगी फिल्म
तनु वेड्स मनु-3 को लेकर चर्चा है कि यह अगले साल फ्लोर पर चली जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पास तारीखें नहीं है। कंगना इस वक्त अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म ‘पंगा’ में व्यस्त हैं। पंगा को पूरा करने के बाद वे जयललिता बॉयोपिक और उसके बाद एथलीट दुतीचन्द की बॉयोपिक में जुट जाएंगी। ऐसे में उनका यह पूरा साल इन दो बॉयोपिक में खत्म हो जाएगा। इसके बाद ही आनन्द इस फिल्म को शुरू कर सकते हैं।