‘तांत्रिक’ का बदला नाम, अब हुआ ‘भूत पुलिस’, सैफ के साथ नजर आएंगे अली फजल

By: Geeta Thu, 07 Mar 2019 6:50:53

‘तांत्रिक’ का बदला नाम, अब हुआ ‘भूत पुलिस’, सैफ के साथ नजर आएंगे अली फजल

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने में कामयाब रही फिल्म ‘स्त्री (Stree)’ के बाद बॉलीवुड में हॉरर कामेडी फिल्मों का दौर शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इन दिनों फॉक्स स्टार स्टूडियो भी निर्देशक पवन कृपलानी के निर्देशन में हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस (Bhoot Police)’ बनाने जा रहा है जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ अली फजल (Ali Fazal) नजर आएंगे, जिनकी आगामी 15 मार्च को तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिलन टाकीज (Milan Talkies)’ का प्रदर्शन होने जा रहा है।

tantrik,bhoot police,saif ali khan,ali fazal,milan talkies,ali fazal movies,stree,saif ali khan movies,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,तांत्रिक,भूत पुलिस,अली फजल,सैफ अली खान,स्त्री,मिलन टाकिज,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

अली फजल (Ali Fazal) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों डिजीटल प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्मों की सफलता के चलते खासी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। ऐसे में इन दोनों का एक साथ आना दर्शकों को रोमांचित कर रहा है। यह पहला मौका है जब यह दोनों सितारे किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। ‘भूत पुलिस’ का निर्माण दुनिया भर में सबसे प्रतिष्ठित स्टूडियो में से एक फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है। देश के सबसे सफल वीडियो ऑन डिमांड सीरीज, यानी नेटफ्लिक्स के ‘सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)’ तथा एमेजॉन प्राइम के 'मिर्जापुर (Mirzapur)' के सितारे, अब बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं।

फॉक्स स्टार स्टूडियोज की ओर से ट्विटर के जरिए इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई है, जिसका निर्देशन पवन कृपलानी करेंगे। इस फिल्म में दंगल फेम फातिमा सना शेख भी हैं। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त महीने में शुरू होगी। फॉक्स स्टार ने ट्वीट में है- भूतों से सावधान! एक 3डी हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए तैयार हैं! अगस्त, 2019 में शूटिंग शुरू होगी। फॉक्स स्टार स्टूडियोज की प्रस्तुति।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com