ऑन लाइन लीक हुई फोटोग्राफ, कारोबार होगा चौपट

By: Geeta Sat, 16 Mar 2019 7:07:14

ऑन लाइन लीक हुई फोटोग्राफ, कारोबार होगा चौपट

इस शुक्रवार को प्रदर्शित हुई नवाजउद्दीन और सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘फोटोग्राफ’ ऑन लाइन लीक हो गई है। इस फिल्म को तमिल रॉकर्स ने लीक कर दिया है। फिल्म के ऑन लाइन लीक हो जाने से इसके बॉक्स ऑफिस कारोबार पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। वैसे भी इस फिल्म को इस सप्ताह कई फिल्मों साथ प्रदर्शित किया गया है, जिसके चलते इसे स्क्रीन्स और शोज कम मिले हैं। रितेश बत्रा ने द लंच बॉक्स के बाद इस फिल्म को बनाया है।

तमिलरॉकर्स इससे पहले बॉलीवुड के साथ दक्षिण भारत और हॉलीवुड की भी कई फिल्मों को ऑन लाइन लीक कर चुका है। उसके द्वारा लीक की गई फिल्मों में टोटल धमाल, पेट्टा, शत्रु, बदला, कैप्टन मार्वल, थाडम, 90 मील, लुका छुपी, 2.0 जैसी फिल्में शामिल हैं। तमिल रॉकर्स को अदालतों द्वारा कई बार चेतावनी दी गई है लेकिन फिर भी यह फिल्मों को ऑन लाइन लीक कर देते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com