पूल किनारे सनी लियोन कर रही थीं मस्ती, तभी पीछे से लगा धक्का और देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 Feb 2019 10:47:47

पूल किनारे सनी लियोन कर रही थीं मस्ती, तभी पीछे से लगा धक्का और देखे वीडियो

पोर्न स्‍टार से बॉलीवुड स्‍टार बनीं सनी ल‍ियोनी (Sunny Leone) अक्सर अपने हंसी-मजाक के मूमेंट को कैप्चर करके फैन्स के साथ शेयर करती हैं। इतना ही नहीं, उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान कलीग व दोस्तों के साथ मस्ती करना भी बेहद पसंद है। सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने कलीग व दोस्तों संग भांगड़ा करती हुई नजर आ रही हैं। वहां मौजूद उनके साथ सभी डांस करते हुए दिखाई दिए और फिर अचानाक सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपने ही एक कलीग को स्वीमिंग पूल में धक्का दे दिया।

sunny leone,sunny leone prank video,bollywood,bollywood gossips hindi,bollywood news hindi ,सनी ल‍ियोनी,सनी ल‍ियोनी वीडियो,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

इतना करने के बाद वह जोर-जोर से हंसने लगी और फिर डांस करने लगी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह उनपर ही भारी पड़ने वाला है। डांस कर रहे साथी सनी लियोन (Sunny Leone) को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी अचानक पूल में धकेल दिया। सनी लियोन (Sunny Leone) ने इस पूरे वाकये को अपने फैन्स के साथ शेयर किया और लोगों ने इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट किए।

sunny leone,sunny leone prank video,bollywood,bollywood gossips hindi,bollywood news hindi ,सनी ल‍ियोनी,सनी ल‍ियोनी वीडियो,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

सनी ने अपने इस वीडियो पोस्ट के साथ लिखा, 'फिलहाल यह प्रैंक उस तरह नहीं हुआ जिस तरह मैं चाहती थी, लेकिन फिर भी मजेदार था। हितेंद्र कपोपरा और जिती मुझे माफ करना, मैं तुम्हारे लिए फिर से वापस आउंगी। लड़ाई शुरू हो चुकी है।' इस वीडियो को सभी कलीन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया।

सनी लियोनी फिल्म रंगीला से मलयालम सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। संतोष नायर की इस फ‍िल्‍म की शूटिंग के ल‍िए वह गोवा पहुंची हैं। इस दौरान ये प्रैंक करने को कोश‍िश उन्‍होंने की, जिसका श‍िकार वह खुद हो गईं। इस प्रैंक का वीडियो इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें सनी का पूरी तरह भीगी हुई नजर आ रही हैं। इस प्रैंक वीडियो को अब तक 15 लाख लोग देख चुके हैं। सनी मलयालम डेब्‍यू फिल्म में सूरज वेंजरामूडु, सलीम कुमार और अजू वर्गीस भी नजर आएंगे। बता दें कि सनी लियोनी ने रियलिटी शो बिग बॉस के जरिए हिंदी सिनेमा में एंट्री मारी थी। 2012 में उन्‍होंने फ‍िल्‍म जिस्‍म से डेब्‍यू किया था, उसके बाद 2013 में उनकी दो फ‍िल्‍में शूटआउट एट वडाला और जैकपॉट आई। 2014 में फ‍िल्‍म रागिनी एमएमएस 2 से उन्‍होंने तहलका मचा दिया था। उसके बाद वह कई बॉलीवुड फ‍िल्‍मों में नजर आईं। हालांकि हिंदी फिल्‍मों से काफी वक्‍त से वह दूर हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com