प्रदर्शन को तैयार ‘पल-पल दिल के पास’, करण को देख याद आए ‘हीमैन’

By: Geeta Thu, 14 Feb 2019 3:11:35

प्रदर्शन को तैयार ‘पल-पल दिल के पास’, करण को देख याद आए ‘हीमैन’

ओ.पी. रल्हन की फिल्म ‘फूल और पत्थर’ में पहली बार परदे पर अपने बदन को दिखाने वाले अभिनेता धर्मेन्द्र, जिन्हें बाद में ‘हीमैन’ के नाम से पुकारा जाने लगा था, की याद आज उस वक्त ताजा हो गई जब उनके बड़े पोते करण देओल की पहली फिल्म ‘पल-पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas)’ के पोस्टरों को देखा। इन पोस्टरों में करण वैसे ही नजर आ रहे हैं जिसे कभी उनके दादा धर्मेन्द्र नजर आया करते थे। सन्नी देओल (Sunny Deol) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के जो पोस्टर जारी किए गए हैं उनसे साफ झलक रहा है कि सन्नी (Sunny Deol) ने अपने बेटे को सेफ जोनर अर्थात् प्रेम कहानी के जरिये बॉलीवुड में उतारा है। करण देओल (Karan Deol) के साथ इस फिल्म से सहर बांबा भी बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं। उनकी तस्वीर को देखकर ‘विवाह’ की अभिनेत्री अमृता की याद आती है। मूल रूप से वे हिमाचल प्रदेश की ही रहने वाली हैं, जहाँ की कंगना रनौत हैं।

sunny deol,karan deol,pal pal dil ke paas,pal pal dil ke paas poster,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,सनी देओल,करण देओल,पल पल दिल के पास,सनी देओल की खबरे हिंदी में,करण देओल की खबरे हिंदी में,पल पल दिल के पास पोस्टर,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

पिछले दो वर्ष से अधिक समय से सन्नी देओल (Sunny Deol) अपने बेटे की फिल्म को बनाने में लगे हुए हैं। पिछले दिनों ही इस फिल्म के साथ जी स्टूडियो बतौर निर्माता इस फिल्म से जुड़ा है। अब इस फिल्म को जी स्टूडियो और सन्नी सुपर साउंड मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘पल-पल दिल के पास (Pal Pal Dil ke Paas)’ सन्नी देओल (Sunny Deol) के निर्देशन में बनने वाली तीसरी फिल्म है। इससे पहले वे अपने छोटे भाई बॉबी देओल और उर्मिला मातोंडकर को लेकर ‘दिल्लगी’ और स्वयं की अभिनीत ‘घायल वंस अगेन’ का निर्देशन कर चुके हैं। सन्नी (Sunny Deol) ने अपने बेटे की फिल्म का नाम अपने पिता की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के सुप्रसिद्ध गीत ‘पल-पल दिल के पास तुम रहती हो. . .’ से लिया है।

sunny deol,karan deol,pal pal dil ke paas,pal pal dil ke paas poster,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,सनी देओल,करण देओल,पल पल दिल के पास,सनी देओल की खबरे हिंदी में,करण देओल की खबरे हिंदी में,पल पल दिल के पास पोस्टर,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

कुछ दिन पूर्व ही सन्नी देओल (Sunny Deol) ने इस फिल्म के आखिर शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है और अब निर्माताओं ने फिल्म के पोस्टर जारी करते हुए इसकी प्रदर्शन तिथि की घोषणा भी कर दी है। पोस्टरों में फिल्म की प्रदर्शन तिथि 19 जुलाई घोषित की गई है। सहर बांबा फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग कर चुकी हैं। उन्हें इस बात का बखूबी अंदाजा है कि किस तरह से कैमरे का सामना किया जाता है और किस अंदाज में संवादों को दृश्य की आवश्यकता के अनुरूप बोला जाता है। बताया जा रहा है कि सन्नी देओल इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड के बेहतरीन खलनायकों में शुमार रहे प्रेम चोपड़ा की बेटी पुनीता और टीवी अभिनेता विकास भल्ला की बेटी सांची भल्ला को भी पेश करने जा रहे हैं। अपने समय में विकास भल्ला बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्हें बड़े परदे पर कामयाबी प्राप्त नहीं हो पायी, जिसके चलते उन्होंने टीवी का रुख किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com