हेरा-फेरी-3 को लेकर उत्साहित हैं सुनील शेट्टी, दक्षिण की फिल्मों में कर रहे हैं काम
By: Geeta Wed, 22 May 2019 2:38:52
नब्बे के दशक में अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान के साथ ही बॉलीवुड में एक्शन स्टार के तौर पर सुनील शेट्टी ने अपना एक अलग मुकाम बनाया था। हालांकि उन्हें कभी बहुत बड़ी सफलता तो नहीं मिली लेकिन उन्होंने अपने साथी सह कलाकारों के साथ काम जरूर किया। कुछ बड़े बैनरों की अच्छी फिल्मों में भी उन्हें काम करते हुए देखा गया। आखिरी बार वे हिन्दी फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ (2017) में दिखायी दिए थे। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिकाएं अभिनीत की थी। सुनील शेट्टी का कहना है कि मैं अच्छी फिल्मों में काम करना चाहता हूँ। सुनील शेट्टी का कहना है कि वह हेरा फेरी फ्रैंचाइजी में तीसरी फिल्म पर काम करने को लेकर उत्साहित हैं और टीम इस साल के अंत तक फिल्म पर काम करना शुरू कर देगी।
गौरतलब है कि ‘हेरा फेरी’ 2000 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ अक्षय कुमार और परेश रावल ने भी काम किया था। इस फिल्म की गिनती बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी फिल्मों में होती है। इस फिल्म की सफलता ने अक्षय कुमार के करिअर को पूरी तरह से बदल दिया। आज अक्षय जो सफलता प्राप्त कर रहे हैं उसमें ‘हेराफेरी’ का विशेष योगदान है। इस फिल्म का कथानक दयालु गैराज के मालिक बाबूराव गणपतराव आप्टे (परेश रावल), एक चालाक लोफर राजू (अक्षय कुमार) और एक संघर्षशील प्यूपर श्याम (सुनील शेट्टी) के इर्द-गिर्द घूमता था। इस फिल्म की दूसरी कड़ी 2006 में ‘फिर हेरा फेरी’ के नाम से प्रदर्शित हुई थी, जिसे लेखक निर्देशक नीरज वोरा ने निर्देशित किया था। ज्ञातव्य है कि ‘हेरा फेरा’ का मूल कान्सेप्ट नीरजा वोरा का ही था।
हाल ही में पीटीआई को दिए अपने एक साक्षात्कार में सुनील शेट्टी ने कहा कि इस फिल्म के तीसरे भाग को लेकर चर्चा चल रही है। इसके लिए निर्माता फिरोज नाडियाडवाला प्रियदर्शन के साथ बातचीत कर रहे हैं। प्रियदर्शन इन दिनों अपनी एक अन्य फिल्म में व्यस्त हैं जिसके चलते ‘हेरा फेरी-3’ के इस वर्ष के अन्त तक शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। इसकी चारों ओर बहुत चर्चा है। मैं इसके लिए उत्साहित हूं। 57 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह एक भाग से प्यार करते हैं लेकिन दूसरी फिल्म का आनंद नहीं लेते हैं। लोगों ने फिल्म में इन तीन पुरुषों की ईमानदारी, सादगी और संघर्ष से प्यार किया और संघर्ष में हास्य पाया। मैंने ‘फिर हेरा फेरी’ को उतना पसंद नहीं किया जितना मैंने पहले वाले भाग को पसंद किया था। यह ईमानदार, महान लेखन और प्रियदर्शन की शुद्ध प्रतिभा थी। अपने को लेकर उनका कहना था कि मैं बहुत अच्छे काम करने के लिए उत्सुक हूं, कुछ वर्षों में मुम्बई और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर रहा हूँ। मैं ऐसी भूमिकाएं कर रहा हूं जो मुझे सूट करती हैं। इन दिनों मैं कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में एक फिल्म कर रहा हूं। ये दिलचस्प फिल्में हैं। मैं उनके बारे में बात करूंगा जब समय सही होगा, उन्होंने कहा।